scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेपोटिज्म पर बोले आदित्य- उदित नारायण का बेटा न होता तो लोग गंभीरता से लेते

आदित्य नारायण संग श्वेता
  • 1/7

सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण बहुत जल्द अपनी जिंदगी में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वे दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें इस समय वायरल हो गई हैं.

आदित्य नारायण
  • 2/7

लेकिन शादी के अलावा आदित्य अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में चल रहे हैं. सिंगर ने हाल ही में नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने उस मुद्दे पर खुलकर बोला है जिसने पूरी इंडस्ट्री को दो धड़ों में बांट दिया है.

आदित्य नारायण
  • 3/7

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने माना है कि अगर वे उदित नायारण के बेटे नहीं होते तो शायद वे काफी कुछ अलग भी अचीव कर सकते थे. वे कहते हैं- कई बार लगता है कि अगर मैं उदित नारायण का बेटा नहीं होता तो लोग मुझे ज्यादा गंभीरता से लेते. अगर मेरे पिता ज्यादा बड़े सिंगर नहीं होते तो मेरे पास पाने के लिए काफी कुछ बच जाता.

Advertisement
आदित्य नारायण
  • 4/7

आदित्य सिर्फ यही नहीं रुके. उनके मुताबिक हर किसी को दूसरे की थाली में ज्यादा लगता है. लेकिन असल में उन्होंने भी काफी कुछ झेला है. इस बारे में वे कहते हैं- ये सच है हमारे जैसे लोगों को पहली बार काम मिलना आसान रहता है. लेकिन ये इंडस्ट्री ऐसे नहीं चलती है. जो पैसा दे पाएगा, उसी को काम मिलेगा. टैलेंट जरूरी है लेकिन अगर आप गानों के जरिए प्रोफिट नहीं देंगे, आप कुछ भी नहीं हैं.
 

आदित्य नारायण
  • 5/7

आदित्य ये भी मानते हैं कि लोगों को उदित नायारण की वजह से उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होती हैं. उन पर हमेशा एक प्रेशर रहता है. उन्हें हर मोड़ पर खुद को साबित करना पड़ता है. उनकी तुलना तो लगातार होती रहती है.

आदित्य नारायण
  • 6/7

वैसे कुछ समय पहले आदित्य ने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के वक्त उनके अकाउंट में सिर्फ 18 हजार रुपये रह गए थे. सिंगर की ये हालत देख तमाम लोग हैरान रह गए थे.

(INSTAGRAM)

आदित्य नारायण संग श्वेता
  • 7/7

आदित्य की लव लाइफ की बात करें तो वे पिछले कई सालों से श्वेता अग्रवाल को डेट कर रहे हैं. दोनों ने साथ में एक फिल्म की थी. उसके बाद से ही बातचीत का दौर शुरू हो गया था और अब आदित्य उन्हीं से ही शादी करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement