कोराना काल में बॉलीवुड की एक और चर्चित जोड़ी ने अपनी जिंदगी को नई शुरुआत दे दी है. सिंगर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने शादी कर अपनी नई पारी शुरू कर दी है.
1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए आदित्य और श्वेता की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस प्यारी जोड़ी की हर फोटो ट्रेंड कर गई है. सभी फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
अब इन वायरल फोटोज के बीच आदित्य-श्वेता के शादी के वीडियो भी सामने आ गए हैं. कई फैन क्लब्स ने सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के अनसीन वीडियोज शेयर किए हैं.
एक वायरल वीडियो में आदित्य और श्वेता सात फेरे ले रहे हैं. आचार्य के मंत्रों के बीच दोनों सात फेरे ले रहे हैं और उनके परिवार वाले उन पर फूल बरसा रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक और फनी वीडियो सामने आया है. वीडियो में आदित्य पेट पूजा करते दिख रहे हैं. अब ऐसा कहा जाता है कि जिसकी शादी होती है, उसे सबसे कम खाने को मिलता है. लेकिन वीडियो में आदित्य उस परंपरा को तोड़ते दिख रहे हैं.
आदित्य नारायण की बारात काफी धूम-धाम से आई थी. वायरल हुए एक वीडियो में आदित्य को ढोलक के ऊपर बैठा दिया गया है. बैंड वाले तो ढोल बजा ही रहे हैं, वहीं आदित्य भी जमकर डांस कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वरमाला सेरेमनी का वीडियो भी सामने आ गया है. वीडियो में श्वेता तो आसानी से आदित्य के गले में माला डाल देती हैं, लेकिन वहीं जब आदित्य की बारी आती है, तो श्वेता को ऊपर उठा लिया जाता है. उस वीडियो में सभी का उत्साह देखते ही बन रहा है.
मालूम हो कि लंबे समय से ऐसी चर्चा थी कि आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं. खुद आदित्य ने जरूर इस बात को छुपाया था, लेकिन बाद में उन्होंने भी अपने दिल की बात सभी के सामने रख दी थी.
आदित्य और श्वेता की लव स्टोरी काफी पुरानी है. 2010 में रिलीज हुई फिल्म शापित में दोनों ने साथ में ही काम किया था. अब कहने को फिल्म तो फ्लॉप रही, लेकिन दोनों का दिल तो तभी मिल गया था.