scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आदित्य नारायण का रिसेप्शन: शाहरुख खान के गाने पर उदित नारायण ने किया डांस

आदित्य की शादी
  • 1/7

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंज श्वेता अग्रवाल के साथ शादी कर ली. शादी का फंक्शन कई दिन चला. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
 

आदित्य की शादी
  • 2/7

अब आदित्य की शादी के रिसेप्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके पिता और मशहूर सिंगर उदित नारायण डांस करते हुए देखे जा रहे हैं. 

आदित्य की शादी
  • 3/7

अपनी आवाज से कई सालों तक लोगों पर जादू करने वाले उदित बेटे की शादी में मेहंदी लगा के रखना गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. उनका डांस वीडियो चर्चा में बना हुआ है. ये मोमेंट काफी स्पेशल है.

Advertisement
आदित्य की शादी
  • 4/7

एंकर उदित के साथ दीपा को भी इस गाने के लिए इनवाइट करता है, जिसके बाद वे परफॉर्म करते हैं. उदित मेहंदी लगा के रखना..गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं ये उन्हीं का गाया हुआ है.

डीडीएलजे का सीन
  • 5/7

उन्होंने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में ये डांस नंबर गाया था जिसपर शाहरूख-काजोल ने परफॉर्म किया था. फीमेल वाइस लता मंगेशकर की है. ये गाना काफी पॉपुलर है.

आदित्य की शादी
  • 6/7

बता दें कि तिलक, संगीत, हल्दी के भी कई फोटोज वीडियो वायरल हुए. संगीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दूल्हा यानी आदित्य ठुमके लगा रहे थे. 

आदित्य की शादी
  • 7/7

1 दिसंबर को आदित्य नारायण ने श्वेता से शादी की. शादी के कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर आए हैं जिसमें आदित्य अपनी दुल्हन के साथ एंजॉय करते दिख रहे हैं. दोनों की साथ में पहली फिल्म आई थी शापित. इसके बाद से वे साथ ही थी. 

Advertisement
Advertisement