scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पत्नी श्वेता की इस आदत को देख हैरान हुए आदित्य नारायण, किया खुलासा

आदित्य-श्वेता
  • 1/7

सिगंर आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी कर ली थी. शादी के बाद से ही ये कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस खूबसूरत कपल की हर फोटो तो वायरल हो ही रही है, उनके कई किस्से भी सामने आ रहे हैं.

आदित्य-श्वेता
  • 2/7

आदित्य नारायण ने शादी के बाद कई ऐसे इंटरव्यू में दिए हैं जहां पर उन्होंने श्वेता के बारे में काफी बात की है. उन्होंने बताया है कि उन्हें श्वेता की कौन सी आदत अच्छी लगती है, क्या देख वे हैरान रह जाते हैं.

आदित्य-श्वेता
  • 3/7

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने बताया है कि वे ये देख हैरान हैं कि श्वेता पूरे दिन बिना कुछ करे आराम से टाइम स्पेंड कर लेती हैं. उनकी नजरों में श्वेता बिल्कुल भी महत्वकांक्षी नहीं हैं.

Advertisement
आदित्य-श्वेता
  • 4/7

वे बताते हैं- मेरी पत्नी काफी आलसी है. वो ज्यादा महत्वकांक्षी भी नहीं दिखती. मैं तो ये देख हैरान हूं कि वो पूरा दिन बिना कुछ करे कैसे बिता लेती है. अब अगर आदित्य को श्वेता की ये बात हैरान करती है, तो दूसरी तरफ उन्हें उनकी एक बात काफी पसंद भी है.

आदित्य-श्वेता
  • 5/7

आदित्य के मुताबिक श्वेता जो भी काम करना पसंद करती हैं, वे उसे काफी बेहतरीन अंदाज पूरा करती हैं. वे अपनी पत्नी को काफी होशियार मानते हैं जो हर काम को परफेक्ट करने में विश्वास रखती हैं.

आदित्य-श्वेता
  • 6/7

वैसे इस सब के अलावा आदित्य को ये बात भी खासा पसंद है कि उनकी पत्नी काफी पढ़ी-लिखी हैं. उनकी क्वालिफिकेशन देख सभी हैरान रह जाएंगे. 

आदित्य-श्वेता
  • 7/7

आदित्य की माने तो श्वेता एक केमिकल इंजीनियर हैं जिन्होंने बाद में एक्टिंग का सफर तय किया. वहीं अब श्वेता एक फैशन डिजाइनर भी बन गई हैं. आदित्य के सभी सूट वही डिजाइन करती हैं.

 

Advertisement
Advertisement