scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दूल्हा बने एक्टर आदित्य सील, बारातियों संग जमकर किया डांस, PHOTOS

आदित्य सील और अनुष्का रंजन
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील और अनुष्का रंजन कपूर शादी के बंधन में बंध गए हैं. साल 2021 में काफी सारी बॉलीवुड जोड़ियों ने अपने रिश्ते को नया आयाम दिया. इसमें आदित्य और अनुष्का का नाम भी अब जुड़ गया है. कपल अपनी क्यूट रिलेशनशिप को एक कदम आगे लेकर चले गए हैं.

आदित्य और अनुष्का
  • 2/10

दोनों के शादी के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई हैं. एक्टर आदित्य सील की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है. अपनी बारात में आदित्य सील दोस्तों और करीबियों संग डांस करते नजर आ रहे हैं.  

आदित्य सील
  • 3/10

एक्टर काफी लाइट मूड में दिखे. वे हाई बीट्स पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए और बारातियों संग डांस मूव्स करते नजर आए.

Advertisement
आदित्य सील
  • 4/10

अपनी शादी में आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए. साथ ही उन्होंने व्हाइट कलर की कढ़ाईदार पगड़ी भी पहनी हुई थी. शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आई.

आदित्य सील
  • 5/10

आदित्य सील और अनुष्का रंजन ने 2 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों पहली दफा तब मिले थे जब अनुष्का की मां ने फैशन शो ऑर्गेनाइज्ड किया था. 

आदित्य सील और अनुष्का रंजन
  • 6/10

इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और साल 2019 अक्टूबर में आदित्य सील ने अनुष्का को प्रपोज किया था. दोनों सोशल मीडिया पर भी अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग की फोटोज शेयर करते रहते हैं. 

आदित्य सील
  • 7/10

रविवार के दिन कपल ने शादी कर ली. शादी के दौरान से वरमाला का वीडियो सामने आया है. धीरे-धीरे इस इवेंट के वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं. 
 

आलिया भट्ट
  • 8/10

कपल की शादी में अनुष्का की खास दोस्त आलिया भट्ट भी पहुंची हैं. आलिया इस दौरान मस्टर्ड कलर की साड़ी में नजर आईं. सिल्क साड़ी में वे काफी खिली नजर आ रही हैं. उनके साथ बहन शाहीन भट्ट को भी स्पॉट किया गया.

अनुष्का रंजन
  • 9/10

आलिया भट्ट और अनुष्का हमेशा से क्लोज फ्रेंड रही हैं. और अपने दोस्त की शादी में आलिया भी काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके अलावा कपल की प्री वेडिंग सेरेमनी में भी कई सारे स्टार्स नजर आए थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और अथ‍िया शेट्टी को इस दौरान स्पॉट किया गया था. 
 

Advertisement
शहीन भट्ट संग आलिया भट्ट
  • 10/10


फोटो - @anushkaranjan @yogenshah

Advertisement
Advertisement