कभी अपने गोल-मटोल लुक की वजह से फेमस अदनान सामी अब काफी बदल चुके हैं. कुछ साल पहले उनके शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को हैरत में डाल दिया था. लेकिन अब उनके ट्रांसफॉर्मेशन के अलावा उनकी ग्रूमिंग देख लोग और भी ज्यादा सरप्राइज्ड हैं. अदनान ने यूं तो अपना काफी वजन घटाकर खुद को स्लिम एंड फिट शेप दे दिया है, पर अब उनके लेटेस्ट फोटोज देख उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. यकीन नहीं होता तो आप भी देखिए.
अदनान सामी ने मालदीव वेकेशन से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. ब्लैक टी-शर्ट, एविएटर सनग्लासेज, ट्रिम्ड लुक कैरी किए अदनान ने समंदर के नजदीक से अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ भी एक और फोटो शेयर की है.
उनकी ये फोटोज देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा- 'तुम आखिर हो कौन? और कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है?' एक यूजर ने लिखा- 'मैं अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर सकती...बहुत बड़ा बदलाव.' एक ने अदनान की तारीफ में लिखा- 'लोग गुजरते दिन के साथ बूढ़े होते हैं पर अदनान सामी जवान होते जा रहे हैं.'
आगे और भी ऐसे ही कमेंट्स हैं. एक शख्स ने लिखा- 'शानदार जॉ लाइन और गजब का वेट लॉस #Inspiration'. एक अन्य ने लिखा- 'मैं इनके डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट को जानना चाहता हूं. बहुत बढ़िया काम किया है उसने.' इसी तरह कई लोगों ने अदनान के ट्रांसफॉर्मेशन पर अपनी उत्सुकता जाहिर की है.
अदनान में आया यह बदलाव वाकई अविश्वनीय है साथ ही प्रेरणादायक भी. उन्होंने खुद पर बहुत काम किया है जिसका नतीजा आज पूरी दुनिया देख रही है. कभी अपने वजन की वजह से लोगों की बातें सुनने वाले अदनान को देख अब वही लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
अदनान इस वक्त मालदीव में अपना फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने वेकेशन में खाने का लुत्फ उठाते डिशेज की फोटोज शेयर की हैं. उनके चेहरे की रौनक देख अंदाजा लगा सकते हैं, अदनान इस वेकेशन से और खुद में आए चेंजेज से कितने खुश हैं.
अदनान पहले भी अपनी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर कर चुके हैं. कुछ लोगों ने उनके वेट लॉस को एडिटिंग कहकर भी आलोचना की थी, जिसे सिंगर के लाइव परफॉर्मेंस फोटोज और वीडियो पूरी तरह से नकारती हैं.
अब मानो या ना मानो पर वो गोल-मटोल अदनान अब फिट एंड सेक्सी बन चुके हैं. उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने कई लोगों को इंस्पायर भी किया है.