scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पूनम पांडे से राखी सावंत तक, नहीं चला फिल्मी करियर तो लिया विवादों का सहारा

पूनम पांडे
  • 1/8

इन दिनों पूनम पांडे विवादों में छाई हुई हैं. पिछले दिनों शादी के बाद खबरों में आईं पूनम पांडे अब अपनी प्रेग्नेंसी की अटकलों के चलते लाइमलाइट में हैं. पूनम पांडे ने एक बार फिर से स्ट्रिप करने की बात कही है. पूनम पांडे उन सेलेब्स में शुमार हैं जिनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा. इसके बाद सुर्खियों में बने रहने के लिए उन्होंने विवादों का सहारा लिया. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने फ्लॉप करियर के बाद विवादों का सहारा लिया. अपने काम से ज्यादा ये सेलेब्स विवादों को लेकर जाने जाते हैं.
 

पूनम पांडे अपने पति के साथ
  • 2/8

पूनम पांडे
सबसे पहले बात करते हैं पूनम पांडे की. वे सोशल मीडिया पर अपनी एरोटिक फोटोज और वीडियो के लिए मशहूर हैं. पूनम ने साल 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ के अलावा पूनम ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया. लेकिन उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद पूनम ने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड और सेमी न्यूड फोटोज शेयर कर सेंसेशन क्रिएट किया. लाइमलाइट में आने के बाद पूनम ने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान स्ट्रिप करने की बात कही थी. इसके बाद से पूनम लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. पूनम ने पिछले साल सैम बॉम्बे से शादी की, लेकिन 10 दिन बाद ही पूनम ने पति के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया. पूनम एक बार फिर से स्ट्रिप करने की बात कह चर्चा में हैं.
 

राखी सावंत
  • 3/8

राखी सावंत
आइटम गर्ल राखी सावंत कई इंडस्ट्रीज में काम कर चुकी हैं. वे कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अपने आइटम डांस को लेकर फेमस राखी को उनके ड्रामों के लिए जाना जाता है. राखी ने टीवी पर भी काम किया है. उनके कई गाने जबरदस्त हिट हुए. इसमें दो राय नहीं कि राखी पॉपुलैरिटी के मामले में किसी से कम हैं, लेकिन वे विवादों के कारण ज्यादा लाइमलाइट में रहीं. उनका करियर डांवाडोल ही रहा. बिग बॉस 14 में आने के बाद राखी की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है. राखी को उनकी अतरंगी हरकतों और ड्रामेबाजी के लिए ही जाना जाता है.
 

Advertisement
शर्लिन चोपड़ा
  • 4/8

शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा अपने एरोटिक वीडियोज और फोटोज के लिए फेमस हैं, शर्लिन ने टीवी और फिल्मों दोनों में अपना लक आजमाया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. शर्लिन प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड पोज देने वाली पहली भारतीय महिला हैं. शर्लिन अपनी न्यूड तस्वीरों और बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं.
 

सोफिया हयात
  • 5/8

सोफिया हयात
नन बनने का दावा करने वाली सोफिया हयात ने बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाने की काफी कोशिश की थी. लेकिन उन्हें हासिल हुए छोटे-मोटे रोल्स. एक्टिंग फील्ड में फ्लॉप होने के बाद सोफिया अपने बेबाक बयानों के चलते लाइमलाइट में रहती हैं. सोफिया ने पिछले दिनों सलमान खान पर निशाना साधा था.

पायल रोहतगी
  • 6/8

पायल रोहतगी
पायल रोहतगी भी एक्टिंग करियर में खास कमाल नहीं दिखा पाईं. बिग बॉस में राहुल महाजन संग पायल रोहतगी की केमिस्ट्री चर्चा में रही थी. अब पायल एक्टिंग से दूर अपने राजनीतिक बयानों को लेकर छाई रहती हैं. पायल कई मौकों पर बॉलीवुड पर हमलावर भी रही हैं. पायल मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कई बार विपक्ष को आड़े हाथ ले चुकी हैं.

पायल घोष
  • 7/8

पायल घोष
बंगाली एक्ट्रेस पायल घोष पिछले साल डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाने के बाद लाइमलाइट में आईं. पायल ने अनुराग पर मीटू के तहत आरोप लगाए थे. कई दिनों तक पायल मीडिया की सुर्खियों में रहीं. बाद में पायल ने रामदास अठावले की पार्टी ज्वॉइन की. पायल का एक्टिंग करियर कई रीजनल सिनेमा में काम करने के बाद भी फ्लॉप ही है.

केआरके 
  • 8/8

केआरके 
कमाल राशिद खान खुद को डायरेक्टर, एक्टर, प्रोड्यूसर, फिल्म क्रिटिक और भी ना जाने क्या क्या बुलाते हैं. लेकिन हर फील्ड में वे फ्लॉप साबित हुए. बिग बॉस के मंच पर भी केआरके ने अपनी हरकतों से विवादों को जन्म दिया. फ्लॉप करियर के बावजूद आज केआरके फेमस हैं. केआरके विवादों के चलते ही पॉपुलर हुए हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड पर निशाना साधते हैं. वे सलमान खान समेत कई सेलेब्स से पंगा ले चुके हैं.
 

Advertisement
Advertisement