scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जिस क्रूज Cordelia cruise ship पर आर्यन को NCB ने किया अरेस्ट, उसका टूर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें इंसाइड PHOTOS

शेनाज ट्रेजरी
  • 1/9

एक्ट्रेस, होस्ट और ट्रैवल ब्लॉगर शेनाज ट्रेजरी ने खबरों में छाए Cordelia cruise ship का टूर किया. रेव पार्टी में पड़ी रेड के बाद से ये क्रूज शिप चर्चा में बना हुआ है. सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे को एनसीबी ने इसी क्रूज शिप पर रेव पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Cordelia cruise ship
  • 2/9

चर्चाओं में बने इस भव्य और आलीशान क्रूज की खूबसूरती को शेनाज ने फैंस को दिखाया है. उन्होंने अपने परिवार के साथ इस क्रूज पर स्टे किया. शेनाज ने इंस्टा पर इस क्रूज के अंदर के नजारों को दिखाते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

 Cordelia cruise ship
  • 3/9

इंस्टा पर क्रूज के अंदर जाते हुए शेनाज ने वीडियो शेयर किया है. यहां उन्होंने दिखाया कि उनका परिवार भी इस आलीशान क्रूज पर जाकर कितना एक्साइटेड हैं. बाहर से ये क्रूज जितना शानदार नजर आता है, अंदर से देखने पर इसकी खूबसूरती और भी इंप्रेस करती है.
 

Advertisement
 Cordelia cruise ship
  • 4/9

ये क्रूज क्लासी और रॉयल लुक देता है. सारी सुविधाओं से लैस Cordelia cruise ship अंदर से एक आलीशान होटल का तरह है. शेनाज ने बताया कि वे पहली बार क्रूज पर स्टे कर रही हैं. क्योंकि उनके पिता कैप्टन थे इसलिए वे कई शिप्स पर गईं लेकिन पैसेंजर क्रूज पर कभी नहीं गई थीं.

 Cordelia cruise ship
  • 5/9

शेनाज वीडियो में शिप की लॉबी का नजारा दिखाती हैं और डेक पर अपनी फैमिली संग पोज भी देती हैं. दूसरे एक वीडियो में शेनाज कमरे के अंदर का व्यू दिखाती हैं. शेनाज की इन तस्वीरों और वीडियोज को काफी देखा जा रहा है.

 Cordelia cruise ship
  • 6/9

रेड के बाद Cordelia cruise ship ने बयान जारी किया था. जिसमें लिखा था क्रूज इस घटना से किसी भी तरह से नहीं जुड़ा है. हम इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हैं. भविष्य में इस तरह के आयोजनों के अपने शिप पर होने को लेकर हम सख्ती रखेंगे.
 

आर्यन खान
  • 7/9

बीते शनिवार को एनसीबी की टीम ने क्रूज शिप पर रेड मारी थी. एनसीबी ने क्रूज से ड्रग्स भी बरामद की थी. रविवार की सुबह कई लोगों को हिरासत में लिया गया था. कुल 8 लोग एनसीबी की गिरफ्त में आए थे जिनमें आर्यन खान भी शामिल थे.
 

आर्यन खान
  • 8/9

अगले दिन आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमु धमेचा को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट में आर्यन खान की पेशी हुई और आर्यन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया. 7 अक्टूबर को आर्यन खान की बेल पर फैसला होगा. वहीं किंग खान के परिवार को बॉलीवुड का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
 

आर्यन खान
  • 9/9


दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का दावा है कि एनसीबी की रेड फेक थी. गिरफ्तार लोगों को फंसाने की साजिश रची गई. नवाब मलिक का कहना है कि बीजेपी नेता इस रेड का हिस्सा थे. क्रूज से ड्रग्स बरामद नहीं की गई थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement