scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

निकाह के बाद सना खान-अनस सैयद ने उतारी एक-दूसरे की नजर, दिखी क्यूट बॉन्डिंग

सना खान संग अनस सैयद
  • 1/8

सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. उन्होंने शादी के बाद से ही नई-नई तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. सना खान ने हाल ही में अनस सैयद से शादी रचाई है. 

सना खान संग अनस सैयद
  • 2/8

उनके साथ वे अपनी काफी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. सना खान ने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और उनके पति एक दूसरे की नजर उतार रहे हैं. वो दोनों एक दूसरे को बहुत ही प्यार से देख रहे हैं और खुश हो रहे हैं. सना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सना के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. वीडियो पर फैन्स के रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं.

सना खान संग अनस सैयद
  • 3/8

नजर उतारने के दौरान दोनों ने एक दूसरे के हाथ थामे हुए हैं और दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. सना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सना ने हरे रंग का शरारा पहना हुआ है जिससे आपकी नजर हट ही नहीं सकती. सना खान ने वीडियो को शेयर कर एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement
सना खान संग अनस सैयद
  • 4/8

कैप्शन में उन्होंने लिखा- "आयतुल कुरसी 'द थ्रोन.' बुरी नजर से बचाता है सुनिश्चित करें कि घर से निकलने से पहले आप हर नमाज के बाद इसे पढ़ लें. काम के लिए घर से निकलने से पहले हमेशा पति-पत्नी ऐसा करें." सना खान का कहना है कि ऐसा करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है. बीते दिनों भी उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पति अनस सैयद संग ड्राइव पर गई थीं.

सना खान
  • 5/8

सना खान ने मुफ्ती अनस के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद सभी को चौंका दिया. सना अपनी शादी से बेहद खुश हैं. सना और अनस ने एक साथ केक काटकर अपनी नई जर्नी शुरू की. सना खान ने मौलाना मुफ्ती अनस खान से शादी का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया था. उन्होंने अनस संग अपनी शादी की फोटो शेयर की थी. सना और अनस ने 20 नवंबर को शादी की थी. 

सना खान
  • 6/8

सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर संग फोटो शेयर की थी. जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहें थे अनस सफेद शेरवानी में थे तो वहीं सना खान खुद लाल जोड़े में सजी बैठी थी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ''अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाए.''
 

सना खान संग अनस सैयद
  • 7/8

अपने निकाह के बाद सना खान ने अपना नाम बदलकर Sayied Sana Khan कर लिया था. असल में उनके पति का नाम Anas Sayied है. बताया जा रहा है कि सना के पति अनस एक मौलाना हैं और गुजरात के सूरत के रहने वाले है. 

सना खान
  • 8/8

अब फैंस यह जानने की ख्वाहिश रखते हैं कि आखिर मुफ्ती अनस और सना खान आपस में कैसे मिले? स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, सना खान को मुफ्ती अनस खान से बिग बॉस फेम एजाज खान ने मिलवाया था.  

Advertisement
Advertisement