साउथ सिनेमा का स्टेटस बीते सालों में बॉलीवुड से भी बड़ा हो गया है. यहां के सितारे पैन इंडिया स्टार्स कहलाने लगे हैं. जिनका जलवा देश विदेश में छाया हुआ है. बाहुबली फेम प्रभास ने इसकी शुरुआत की. प्रभास की इस फिल्म ने ऐसा कमाल किया कि रीजनल सिनेमा का दायरा बढ़ गया. प्रभास के बाद साउथ के बाकी स्टार्स की भी निकल पड़ी है.
इन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए बॉलीवुड मेकर्स की लाइन लगी है. प्रभास ने तो बॉलीवुड डेब्यू कर धमाल भी मचा दिया. अब बारी है साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाकी सितारों की. जो आपको जल्द ही किसी हिंदी फिल्म में काम करते दिखेंगे.
समांथा प्रभु
फिल्म पुष्पा में आइटम सॉन्ग कर लाइमलाइट में छाईं समांथा को आपने वेब सीरीज फैमिली मैन में तो देखा ही होगा. अब समांथा को हिंदी फिल्म में देखने के लिए भी तैयार हो जाइए. समांथा अपनी पहली बॉलीवुड मूवी में तापसी पन्नू संग नजर आएंगी. ये फीमेल सेंट्रिक फिल्म होगी.
रश्मिका मंदाना
पुष्पा की सक्सेस एंजॉय कर रहीं रश्मिका मंदाना भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. रश्मिका एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्पाई थ्रिलर मिशन मजनब में दिखेंगी. इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबाय में भी नजर आएंगी.
विजय देवरकोंडा
साउथ के हिट स्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म लाइगर है. जिसकी पहली झलक देख फैंस पहले ही क्रेजी हो चुके हैं. ये फिल्म बड़े लेवल पर रिलीज की जा रही है. इसका हिंदी वर्जन भी रिलीज होगा. फिल्म की लीड हीरोइन अनन्या पांडे है. करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं.
नागा चैतन्या
एक्टर नागा चैतन्या मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. खास बात है कि नागा को ये रोल आमिर खान ने पर्सनली फोन कर ऑफर किया था. आमिर का ये ऑफर नागा ठुकरा नहीं पाए. फिल्म में वे बाला का रोल प्ले करेंगे.
राशी खन्ना
एक्ट्रेस राशी खन्ना फिल्म योद्दा में नजर आएंगी. फिल्म के लीड एक्टर्स हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी. राशी खन्ना हिंदी ओटीटी पर भी डेब्यू करने वाली हैं. फैंस राशी को हिंदी प्रोजेक्ट्स में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.