अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें ऐप पर डालने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद अब उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. जहां राज ने पोर्नोग्राफी को लेकर कमेंट किया था.
29 मार्च 2012 को किए गए इस ट्वीट में राज कुंद्रा ने लिखा था- ओके तो बात करते हैं पोर्न वर्सेज प्रोस्टीट्यूशन की. क्यों पैसा देकर कैमरे पर सेक्स करना कानूनी है? कैसे ये एक दूसरे से अलग है??
राज कुंद्रा का ये ट्वीट उस वक्त वायरल हुआ था. कई यूजर्स राज कुंद्रा की बात से सहमत नजर आए थे. तो कईयों ने राज के ट्वीट का मजाक भी उड़ाया था. अब जबकि राज को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया है तो उनका ये ट्वीट शेयर कर लोग मजे ले रहे हैं.
Ok so here go's Porn Vs Prostitution. Why is it legal to pay someone for sex on camera? How is one different to the other??
— Raj Kundra (@TheRajKundra) March 29, 2012
इस ट्वीट को शेयर कर कई लोग अब राज कुंद्रा पर तंज कस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब आपको समझ आ रहा होगा. अपने सवाल का जवाब मिल रहा होगा. दूसरे एक शख्स ने लिखा- जवाब मिल गया क्या सर? एक शख्स लिखता है- सर अब आपको अंतर पता चल गया होगा.
राज कुंद्रा के लिए मुसीबत लगातार बढ़ती ही जा रही है. राज कुंद्रा समेत कुल 11 लोगों को पुलिस ने इस मामले में अरेस्ट किया है. इनमें यासमिन खान, प्रतिभा नलावड़े, मोनू जोशी, भानु सूर्यम ठाकुर, मोहम्मद सैफी, वंदना तिवारी, उमेश कामत, दिपांकर खासनविस, तनवीर हाशमी, राज कुंद्रा और रायन जॉन थोरपे शामिल हैं.
राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस ने काफी सबूत होने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक, एक आलीशान बंगले को किराए पर लेकर पोर्नोग्राफिक कंटेंट की शूटिंग की जा रही थी. पुलिस ने राज कुंद्रा को इस मामले का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड बताया है.
इस साल फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और इन्हें अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद कई जगहों पर छापेमारी की गई. तमाम लोगों को गिरफ्तार करने और जांच पड़ताल के बाद राज कुंद्रा का नाम सामने आया. पुलिस ने राज का फोन जब्त कर लिया है.
दूसरी तरफ राज कुंद्रा पर एक्ट्रेस सागारिक शोना सुमन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने न्यूड होकर ऑडिशन देने की बात कही थी. शोना ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की मांग की है. शोना का कहना है कि इस रैकेट की वजह से कई लड़कियों की जिंदगी खराब हो रही है.