टीवी में एक सक्सेसफुल पारी के बाद अंकिता लोखंडे ने जब फिल्मों की ओर रुख किया, तो उस वक्त फैंस यही अनुमान लगा रहे थे कि अंकिता शायद ही टीवी पर वापसी करेंगी. अंकिता ने कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे बागी 3 में भी नजर आईं. अब अंकिता अपने आइकॉनिक शो पवित्र रिश्ता के नए सीजन के साथ टीवी पर लौट आई हैं. अंकिता की ही तरह टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई कलाकार हैं, जिनका सिक्का फिल्मों में नहीं चल पाया और वापस वे टीवी की ही ओर लौट पड़े.
फिल्म तीस मार खां में एक छोटे से किरदार से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले मनीष पॉल मिक्की वायरस में लीड किरदार निभाते नजर आए थे. टीवी के बेस्ट होस्ट बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहे. ऐसे में मनीष ने टीवी पर ही वापसी करने में अपनी समझदारी मानी.
दिल मिल गए, कसौटी जिंदगी की जैसे शोज में अपनी एक्टिंग और डैशिंग पर्सनैलिटी से लोगों के दिलों में बस जाने वाले करण सिंह ग्रोवर ने जब फिल्मों के लिए टीवी का दामन छोड़ा, तो उन्हें कई तरह के स्ट्रगल्स से गुजरना पड़ा था. अलोन, हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में काम करने के बाद करण टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आए.
कहीं तो होगा शो से अपनी एक्टिंग डेब्यू करने वाली आमना शरीफ एक वक्त टीवी की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. फैंस के बीच बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए आमना ने बॉलीवुड में अपने इस फेम को इनकैश करने का मन बनाया. आमना आफताब शिवदसानी संग आलू चाट में नजर आईं. फिल्म के बाद एक लंबे समय तक आमना अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में रहीं. एक था विलेन में वे साइड रोल करती दिखीं. आखिरकार आमना ने अब टीवी पर वापसी का मन बना ही लिया. वे कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका का निगेटिव किरदार निभाती दिखी थीं.
टीवी के पॉपुलर होस्ट और एक्टर करण वाही हेट स्टोरी, दावत ए इश्क, जग्गा जासूस जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इसके बावजूद करण ने टीवी का दामन नहीं छोड़ा.
करण कुंद्रा ने अपनी एक्टिंग का आगाज कितनी मोहब्बत डेलिसोप से किया था. अपने करियर में करण ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई है. बॉलीवुड के साथ-साथ करण कई म्यूजिक अल्बम में भी नजर आए लेकिन टीवी की इमेज से वे कभी निकल नहीं पाए और आज करण टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
टीवी के पॉपुलर शो अमानत में डिंकी का किरदार निभाने वालीं ग्रेसी सिंह की किस्मत उस वक्त पलट गई, जब उन्हें लगान में आमिर खान के ऑपोजिट फिल्म ऑफर हुई. इस मैग्नम ओपस फिल्म का हिस्सा बनने के बाद ग्रेसी, अरमान, मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. फिल्मी करियर ग्राफ नीचे गिरता देख ग्रेसी संतोषी मां शो से टीवी पर वापसी कर चुकी हैं.
कसौटी जिंगदी की शो में प्रेरणा के किरदार से फैंस के दिलों पर श्वेता तिवारी ने एक लंबे समय तक राज किया था. टीवी के बाद श्वेता ने मदहोशी, आबरा का डाबरा और कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया था. फिल्म ऑडियंस पर श्वेता की एक्टिंग का जादू नहीं चल पाया. एक लंबे गैप के बाद श्वेता ने दोबारा टीवी पर वापसी कर ली है. पिछले दिनों वे खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर आई थीं.
फिल्म हेट स्टोरी 2 में जय भानुशाली और सुरवीन चावला की सेंसुअल जोड़ी को लोगों ने सिरे से नकार दिया था. टीवी में बॉय नेक्स्ट डोर की इमेज वाले जय फिल्मों में अपना चार्म नहीं जगा पाए. ऐसे में टीवी पर दोबारा लौटकर जय ने रूठे हुए फैंस को मना लिया था.
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अनिता हंसनदानी ने कृष्णा कॉटेज, कोई आप सा जैसी फिल्मों में एक्टिंग तो की लेकिन पॉपुलैरिटी उतनी नहीं मिल पाई. आखिरकार अनिता ने टीवी पर वापसी को ही बेहतर विकल्प मानते हुए, अब सीरियल्स में फोकस कर रही हैं.