बॉलीवुड पावर कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हाल ही में एक फैमिली फंक्शन में शामिल हुए. उनकी बेटी आराध्या भी साथ में नजर आईं. फैमिली वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
वेडिंग की इनसाइड फोटोज इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. फंक्शन के लिए ऐश्वर्या ने एथनिक लुक लिया है. इसमें वो काफी एलिगेंट दिख रही हैं.
मांग टीका लगाए, ओपन हेयर और डायमंड जलूरी ऐश्वर्या पर जंच रही थीं. ऐश्वर्या का ये लुक चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने पार्टी में कई लोगों के साथ पोज भी दिए.
वहीं अभिषेक बच्चन भी काफी हैंडसम दिखे. वो व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आए. ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या भी काफी क्यूट दिखीं.
मालूम हो कि ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अपनी बेटी और पति के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 15 फरवरी को उन्होंने आराध्या के साथ क्यूट फोटोज शेयर की थी.
ऐश्वर्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1997 में फिल्म और प्यार हो गया से डेब्यू किया था. ऐश्वर्या की एक्टिंग फैन को काफी पसंद आती हैं.
हम दिल दे चुके सनम, ताल, देवदास, गुरु, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में ऐश्वर्या ने अदाकारी का हुनर दिखाया. ऐश्वर्या पिछली बार फिल्म फन्ने खान में नजर आई थीं.