scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Karan Johar Birthday Party: Aishwarya Rai को देख यूजर्स ने दी सलाह, बोले- मत जाओ, Salman Khan भी यहीं हैं

सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 1/10

फिल्ममेकर करण जौहर ने बुधवार को धूमधाम से अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. करण जौहर के बर्थडे बैश में बॉलीवुड सेलेब्स का ताता लगा. एक्ट्रेसेस के ग्लैमरस तो एक्टर्स के डैशिंग लुक्स ने फैशन पुलिस को इंप्रेस किया. पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक संग एंट्री मारी.

सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 2/10

ऐश्वर्या और अभिषेक साथ में स्टनिंग लगे. दोनों के आउटफिट्स एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे. ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह गॉर्जियस लगीं. कान्स में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के बाद बॉलीवुड डीवा ने करण जौहर की पार्टी में कहर बरपाया.

सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 3/10

ऐश्वर्या राय स्पार्कलिंग गोल्डन गाउन में नजर आईं. अपनी सिजलिंग ड्रेस को ऐश्वर्या राय ने स्मार्ट ब्लैक ब्लेजर संग टीमअप किया. एक्ट्रेस का लुक एकदम रैविशिंग था. ओपन कर्ल हेयर्स, रेड लिपस्टिक, हाई हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक में चार चांद लगाए.

Advertisement
सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 4/10

ऐश्वर्या राय की ब्यूटी से नजर हटाते हुए अभिषेक बच्चन की भी बात कर लेते हैं. एक्टर Tuxedo में हैंडसम लगे. उनके Tuxedo के ब्लेजर में स्पार्कलिंग इफेक्ट था जो कि करण जौहर की बर्थडे पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट था. सोशल मीडिया पर कपल के लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. लेकिन ये क्या...

सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 5/10


लोग तो सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय को पार्टी में जाने से रोक रहे हैं. वो भी इसलिए क्योंकि करण जौहर के बर्थडे बैश में उनके एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान भी पहुंचे हैं. वजह काफी फनी है  लेकिन एक ही पार्टी में ऐश्वर्या राय और सलमान खान के  पहुंचने पर लोग मजे ले रहे हैं.

सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 6/10

लोग एक्स कपल को सेम पार्टी में देखकर काफी एक्साइटेड भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा- सलमान भी आया है, इसके साथ लाफिंग इमोजी बनाए. लोग पार्टी के अंदर ताकझाक कर अंदर का नजारा देखना चाहते हैं. यूजर्स ऐश्वर्या को यही सलाह दे रहे हैं कि सलमान भी यहीं हैं.

सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 7/10


एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या मत जाओ, सलमान भी है पार्टी में. शख्स ने लिखा- वाह, ऐश्वर्या राय सलमान खान से मिलेगी. यूजर लिखता है- ओह भाई यहां तो सलमान भाई भी आया है. बहुत साल बाद देखने को मिलेगा बिछड़ा प्यार. ऐसे कई सारे कमेंट्स हैं जो यूजर्स कर रहे हैं.  

सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 8/10


इसके अलावा ट्रोल्स ऐश्वर्या राय को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें अपनी इस स्टनिंग ड्रेस के साथ ब्लेजर कैरी नहीं करना चाहिए था.  ये ब्लेजर उनके लुक को खराब कर रहा है. यूजर ने लिखा- ये कोट क्यों? ये  गॉर्जियस गाउन के साथ मैच नहीं कर रहा है. 

सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 9/10

बात करें सलमान खान की तो, उन्होंने करण जौहर के बर्थडे बैश में सोलो एंट्री मारी. भाईजान का स्वैग किसी से कम नहीं था. फुलऑन टशन में सलमान खान ने पैपराजी को पोज दिए. सलमान पार्टी में कैजुअल लुक में ही दिखे. टी-शर्ट, ब्लू जींस और जैकेट में सलमान खान हमेशा की तरह हैंडसम ही लगे.

Advertisement
सलमान खान, ऐश्वर्या राय
  • 10/10

अब करण जौहर की पार्टी तो हो गई. सलमान खान और ऐश्वर्या राय दोनों ने इस पार्टी को ज्वॉइन किया. अब पार्टी के अंदर क्या हुआ इसकी तो जानकारी नहीं. लेकिन इतना जरूर है करण की पार्टी में सलमान और ऐश्वर्या राय के पहुंचने पर यूजर्स को नया मसाला तो मिला.


(PHOTOS: YOGEN SHAH)
 

Advertisement
Advertisement