scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेटी आराध्या संग मध्यप्रदेश के ओरछा पहुंचीं ऐश्वर्या, फिल्म की करेंगी शूटिंग

ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 1/8

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ मध्यप्रदेश के ओरछा पहुंची हैं. यहां ओरछा पैलेस होटल में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ऐश्वर्या यहां 21 अगस्त को होने वाली मणिरत्नम निर्देशि‍त साउथ इंडियन फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग के लिए आई हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल अभिनेता प्रकाश राज, अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन पहले से ही ओरछा आ चुके हैं. 
 

ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 2/8

गौरतलब है कि पोन्नियिन सेलवन एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो मणिरत्नम द्वारा स्वयं लिखी गई है. साथ ही मणि रत्नम ही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं. इसकी शूटिंग ओरछा के 16वीं व 17वीं सदी के भव्य महलों और मन्दिरों में हो रही है.
 

ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 3/8

मणिरत्नम इसके पहले अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रावण की शूटिंग ओरछा में कर चुके हैं. इसके लिए अभिषेक तकरीबन आधा हफ्ता ओरछा के होटल अमर महल में रुके थे. यहां की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग की गई थी. इसके बाद अब एक बार फिर मणि रत्नम अपनी आगामी फिल्म के सूट के लिए ऐश्वर्या के साथ ओरछा में हैं. 
 

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 4/8

मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर ओरछा के बाद इस फिल्म की शूटिंग ग्वालियर में होगी. बुंदेला शासकों के द्वारा बनाए गए ओरछा के महलों में आलीशान लोकेशन के बीच इस पूरी फिल्म को निर्देशित किया जा रहा है. साथ ही साथ इस फिल्म के कुछ हिस्से को ग्वालियर में भी फिल्माया जाएगा. 
 

मणिरत्नम
  • 5/8

निवाड़ी जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव व पर्यटन व पुरातत्व से जुड़े स्थानीय अधिकारियों ने फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम से मुलाकात कर उन्हें अन्य फिल्मों के शूट के लिए ओरछा की लोकेशन को चयनित करने का आग्रह किया. इसपर निर्माता निर्देशक मणिरत्नम ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए आने वाले दिनों में कुछ और फिल्म शूटिंग के लिए ओरछा आने का उन्हें भरोसा दिलाया. 
 

ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 6/8

ओरछा के ऐतिहासिक स्मारकों व रामराजा मंदिर पर यह पहली मर्तबा नहीं है जब किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो. पिछले दो दशकों में तकरीबन 1 दर्जन से अधिक फिल्मों की शूटिंग ओरछा में हो चुकी है, जिसमें हॉलीवुड फिल्म सिंगुलैरिटी भी शामिल है. 
 

ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 7/8

बॉलीबुड फिल्म रावण, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, मंदबुद्धि समेत कई फिल्में इसमें शामिल हैं. साथ ही स्लाइस ड्रिंक के एड का शूट कैटरीना कैफ के साथ यहीं किया जा चुका है. बता दें कि शुक्रवार शाम को ऐश्वर्या और आराध्या को एयरपोर्ट छोड़ने अभिषेक बच्चन आए थे. 

ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 8/8

ओरछा आने से पहले ऐश्वर्या ने अपने नए को-स्टार और साउथ एक्टर सरथ कुमार के परिवार से मिलने उनके घर गई थीं. सरथ की बेटी ने ऐश्वर्या संग उनके परिवार की तारीफ की थी. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. 

Advertisement
Advertisement