पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. दोनों रैंप पर ग्रेसफुल ब्यूटी लगीं. बॉलीवुड डीवाज की खूबसूरती से फैंस के लिए नजरें हटाना मुश्किल हुआ.
ऐश्वर्या ने रेड बैलून-हैम ड्रेस पहनकर रैंप पर कहर बरपाया. बोल्ड रेड लिपस्टिक, ब्लैक आईलाइनर के साथ उन्होंने अपने लुक को हाईलाइट किया.ओपन हेयर में वो सुपर गॉर्जियस लगीं.
रैंप पर वॉक करते हुए ऐश्वर्या ने ऑडियंस में बैठे लोगों को फ्लाइंग Kiss भी दी और हाथ जोड़कर उनके प्यार का शुक्रिया अदा किया. उनकी अदा ने फैंस का दिल जीत लिया.
ऐश्वर्या की ग्रेसफुल वॉक ने हर किसी को घायल कर दिया. पेरिस फैशन वीक से एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनपर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं.
कम लोगों ने नोटिस किया कि स्टेज पर ऐश्वर्या ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई थीं. दरअसल, ऐश्वर्या की बैलून ड्रेस में 7 मीटर की लंबी ट्रेन भी अटेच्ड थी.इस ट्रेन पर ब्रांड की टैगलाइन लिखी थी. कई लोग ड्रेस की लॉन्ग ट्रेल को पकड़कर स्टेज तक आए थे.
लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या ने रैंप वॉक करना शुरू किया तो ट्रेल ड्रेस से निकलकर वहीं गिर गई. लेकिन ऐश्वर्या ने अपने एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज से किसी को भी ये एहसास ही नहीं होने दिया. फुल कॉन्फिडेंस के साथ स्वैग से रैंप पर जलवा बिखेरा.
दूसरी तरफ कपूर खानदान की बहू और बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस बार पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया. आलिया ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लाइमलाइट लूट ली.
रैंप पर आलिया मेटल कॉर्सेट में सुपरब लगीं. मैटलिक सिल्वर बस्टियर को एक्ट्रेस ने ब्लैक ऑफ शोल्डर जंप सूट संग टीमअप किया. उन्होंने मैचिंग सिल्वर ईयररिंग्स पहने. बालों को वेट लुक देकर ओपन रखा.
मिलियन डॉलर स्माइल के साथ आलिया जब रैंप पर उतरीं तो उन्हें देखकर लोग क्रेजी हो गए. विदेशी सरजमीं पर ऐश्वर्या-आलिया दोनों ने इंडियन फैंस को अपने धांसू लुक से इंप्रेस कर दिया है.
(Photos: Social Media)