पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन किया था. उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली दफ्तर बुलाया गया था, जहां एक्ट्रेस दोपहर में पहुंच गई थीं. साढ़े पांच घंटे पूछताछ के बाद अब ऐश्वर्या राय ईडी दफ्तर से निकल चुकी हैं. ईडी ऑफिस से निकलने के बाद ऐश्वर्या की तस्वीरें सामने आई हैं.
एक्ट्रेस पैपराजी के बीच से होती हुईं निकलीं, जब उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं. ऐश्वर्या ब्लैक ओवरकोट, ब्लैक ग्लासेज और मास्क लगाए नजर आईं.
ऐश्वर्या को पनामा पेपर्स लीक मामले में पूछताछ के लिए पहले भी दो बार समन भेजा जा चुका है. दोनों बार नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश के बाद अब ऐश्वर्या आखिकार पूछताछ के लिए पहुंचीं. पिछले दिनों अभिषेक बच्चन को भी ईडी ने इस मामले में समन भेजा था.
ईडी ने ऐश्वर्या को फेमा के मामले में समन किया था. यह समन 9 नवंबर को 'प्रतीक्षा' यानी बच्चन परिवार के घर भेजा गया था. एक्ट्रेस से 15 दिन में इसका जवाब मांगा गया था जिसपर उन्होंने ईमेल के जरिए ईडी को अपना जवाब सौंपा था.
इस मामले की जांच कर रही SIT में ईडी, इनकम टैक्स और दूसरी एजेंसी शामिल हैं. पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था.
इस लिस्ट में 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज का नाम है. लिस्ट में ऐश्वर्या के अलावा उनके ससुर अमिताभ बच्चन और अजय देवगन का भी नाम मौजूद है.
पनामा पेपर्स लीक मामला काफी समय से चर्चा में है. कई लोगों पर जांच चल रही है. इसमें ऐश्वर्या का नाम आने से कई लोग चौंक गए थे. इस हाई प्रोफाइल केस की जांच में ईडी पूरी गहनता से जुटी हुई है.