scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Cannes 2022 में Aishwarya Rai Bachchan का चला मैजिक, ड्रामेटिक गाउन में लगीं गॉर्जियस

ऐश्वर्या राय
  • 1/8

खूबसूरती का दूसरा पर्याय बन चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की शान बढ़ा दी है. कान्स के तीसरे दिन रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय की एंट्री काफी शानदार रही. 

ऐश्वर्या राय
  • 2/8

इससे पहले ऐश्वर्या का पहले और दूसरे दिन का लुक भी बेहद शानदार था. तीसरे दिन ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या गौरव गुप्ता के स्कल्प्टेड गाउन में रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं.
 

ऐश्वर्या राय
  • 3/8

ड्रामेटिक गाउन पर ऐश्वर्या ने ड्रामेटिक आई मेकअप करके ग्लैमर का लेवल थोड़ा ज्यादा बढ़ा दिया. इसलिये जैसे ही उन्होंने रेड कारपेट पर अपने कदम रखे, दुनियाभर के लोगों की नजरें उन पर ठहर गईं. 
 

Advertisement
ऐश्वर्या राय
  • 4/8

स्टाइलिश गाउन पर ऐश्वर्या ने मिनिमल ज्वैलरी कैरी की हुई थी, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश नजर आईं. ऐश्वर्या की मुस्कान और आंखों ने हर किसी पर ऐसा जादू चलाया है कि बस देखने वाले देखते ही रह गये. 
 

ऐश्वर्या राय
  • 5/8

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिये ऐश्वर्या ने बालों को हल्का सा कर्ल करते हुए साइड से शोल्डर पर रखा हुआ था. कान्स में लोगों को ऐश्वर्या से जितनी उम्मीदें थीं, वो उस पर एकदम खरी उतरी हैं.

ऐश्वर्या राय
  • 6/8

इससे पहले ऐश्वर्या ने कान्स में ऐश्वर्या ने Valentino का पिंक आउटफिट कैरी किया था, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये थी. इस आउटफिट के साथ उन्होंने पिंक कलर की सैंडल भी पहनी थी. 

ऐश्वर्या राय
  • 7/8

हालांकि, फैंस को ऐश्वर्या का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया था. ट्रोल करने वालों का कहना था कि ऐश्वर्या के चेहरे पर सूजन दिख रही है. अब ये मेकअप की वजह से है या बात कुछ और है. वो सिर्फ वही जानती हैं.  
 

ऐश्वर्या राय
  • 8/8

जो लोग अब तक कान्स में ऐश्वर्या को उनके लुक के लिये ट्रोल कर रहे थे. अब उनके लिये ऐश्वर्या का न्यू लुक थोड़ा राहत भरा है. ऐश्वर्या के कान्स लुक्स में फैंस को और क्या क्या नया देखने को मिलेगा, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement