scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय से मिलती है इन छह महिलाओं की शक्ल, फोटो देखकर हो जाएंगे हैरान

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल
  • 1/7

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिसे देखकर यूजर न सिर्फ हैरान रह जाते हैं, बल्कि उसकी चर्चा भी होने लगती है. इसी बीच ऐश्वर्या राय की हमशक्ल की फोटोज सामने आई हैं. करीब छह महिलाएं ऐसी हैं जो एक्ट्रेस से हू-ब-हू मिलती हैं. इनमें से एक तो पाकिस्तान मूल की महिला हैं, जिनका नाम आमना इमरान है. आइए एक नजर डालते हैं इन्हीं महिलाओं की फोटोज पर...

आमना इमरान
  • 2/7

पाकिस्तानी मूल की लड़की और ब्लॉगर आमना इमरान का इंस्टाग्राम अकाउंट जबरदस्त चर्चा में रहता है. कारण यह है कि उनकी शक्ल बिलकुल पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या जैसी है. आमना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आती है. आमना इमरान एक ब्यूटी ब्लॉगर हैं. आमना न सिर्फ ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं, बल्कि उनकी कॉपी करने में भी माहिर हैं. 

अमूज अमृता
  • 3/7

सोशल मीडिया स्टार अमूज अमृता के नाम के चर्चे उस समय बहुत हुए थे, जब उनके लुक्स की तुलना ऐश्वर्या राय संग हुई. आइकॉनिक फिल्म Kandukondain Kandukondain से ऐश्वर्या राय बच्चन के एक सीन को अमृता ने री-क्रिएट किया था.

Advertisement
महलाघा जबेरी
  • 4/7

ईरानी-अमेरिकी इन्फ्लुएन्सर और मॉडल महलाघा जबेरी भी ऐश्वर्या की हमशक्ल के नाम से जानी जाती हैं. सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत है. वह अपने लुक्स के और दिलकश अदाओं के कारण सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. 

मानसी नाइक
  • 5/7

मराठी एक्ट्रेस मानसी नाइक तो आपको याद होंगी. मानसी नाइक भी ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल के रूप में जानी जाती हैं. इंटरनेट पर लोगों ने मानसी को ऐश्वर्या की कॉपी बताते हुए उनकी खूब तारीफ की थी. उन्हें देखकर सही में ऐसा लगता है कि यंग ऐश्वर्या राय को देख रहे हैं.

स्नेहा उल्लाल
  • 6/7

साल 2005 में स्नेहा उल्लाल फिल्म 'लकीः नो टाइम फॉर लव' से चर्चा में आई थीं. उस समय भी इन्हें ऐश्वर्या की हमशक्ल के नाम से जाना गया था. कई इंटरव्यूज में इन्होंने इस बात पर अपनी नाराजगी भी पेश की. बॉलीवुड में स्नेहा कुछ खास कमाल न दिखा सकी थीं, इसलिए वह टॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर मुड़ गई थीं. 

आशिता राठौर
  • 7/7

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं आशिता राठौर भी ऐश्वर्या की हमशक्ल महिलाओं को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह इंदौर की रहने वाली हैं और ऐश्वर्या के लुक्स को काफी हद तक मैच करती दिखाई देती हैं. 

Advertisement
Advertisement