scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऐश्वर्या-शाहरुख, अमिताभ-जया, Archies देखने पहुंचा पूरा बच्चन परिवार-खान खानदान

द आर्चीज के सितारे
  • 1/15

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में 5 दिसंबर की शाम फिल्म के प्रीमियर का आयोजन किया गया, जिसमें खान, बच्चन और कपूर परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के नामी सितारे शामिल हुए.

बच्चन परिवार
  • 2/15

नाती अगस्त्य नंदा को सपोर्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर पहुंचे थे. उनके साथ पूरा बच्चन परिवार था. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को अगस्त्य के साथ पोज और मस्ती करते भी देखा गया. अगस्त्य के पेरेंट्स श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा भी यहां साथ दिखे. अगस्त्य फिल्म में आर्ची एंड्रूज का लीड रोल निभा रहे हैं.

शाहरुख खान और उनका परिवार
  • 3/15

सुहाना खान को सपोर्ट करने उनका परिवार भी यहां आया था. सुहाना फिल्म में वेरोनिका लॉज के रोल में दिखेंगी. वेरोनिका एक अमीर घर की लड़की है, जो लंदन से रिवरडेल हिल स्टेशन आती है और उसकी दोस्ती आर्ची और उसके दोस्तों से होती है. शाहरुख खान अपनी प्रिंसेस की फिल्म के प्रीमियर में खास अंदाज में पहुंचे थे. उनके साथ पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन और अबराम खान और सास सविता छिब्बर थीं. 

Advertisement
खुशी कपूर
  • 4/15

श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी इस फिल्म में लीड रोल में हैं. वो बेटी कूपर (Betty Cooper) नाम की लड़की का रोल निभा रही हैं, जो आर्ची की दोस्त है और उसे पसंद भी करती है. फिल्म के प्रीमियर पर खुशी अपनी मां श्रीदेवी का खूबसूरत सिल्वर गाउन पहने पहुंची थीं. उन्हें सपोर्ट करने पिता बोनी कपूर, बहन जाह्नवी कपूर और भाई अर्जुन कपूर आए थे.

रेखा
  • 5/15

द आर्चीज के प्रीमियर पर वेटेरन एक्ट्रेस रेखा को भी देखा गया. नियॉन ग्रीन और सिल्वर साड़ी पहने रेखा बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनका लुक वायरल हो गया है. रेखा ने फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ भो पोज किया.

जोया अख्तर
  • 6/15

'द आर्चीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर भी स्टाइलिश अंदाज में प्रीमियर का हिस्सा बनीं. जोया व्हाइट पैंट सूट पहने यहां पहुंची थीं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. जोया को सपोर्ट करने उनके पेरेंट्स जावेद अख्तर, हनी ईरानी और शबाना आजमी पहुंचे थे. साथ ही भाई फरहान अख्तर और भाभी शिबानी दांडेकर भी प्रीमियर में शामिल हुई.

रणबीर कपूर और नीतू कपूर
  • 7/15

फिल्म 'एनिमल' के चलते चर्चा में बने हुए रणबीर कपूर भी 'द आर्चीज' के प्रीमियर का हिस्सा बने. रणबीर कपूर यहां अपनी मां नीतू कपूर संग पहुंचे थे. उन्हें क्लासी लुक में देखा गया.

बॉबी देओल और तान्या देओल
  • 8/15

रणबीर आए हैं तो 'एनिमल' के विलेन कैसे पीछे रहते. बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ प्रीमियर का हिस्सा बने. दोनों को ट्विनिंग करते देखा गया.

हेमा मालिनी और ईशा देओल
  • 9/15

बॉबी देओल के साथ-साथ उनके पिता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी इवेंट में शामिल हुईं. हेमा के साथ यहां उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल थीं. दोनों को ब्लैक एंड व्हाइट लुक में देखा गया.

Advertisement
ऋतिक रोशन और सबा आजाद
  • 10/15

ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ 'द आर्चीज' के प्रीमियर में पहुंचे थे. ब्लू डेनिम, ब्लैक शर्ट और हैट में ऋतिक डैपर लग रहे थे. तो वहीं सबा ने कलरफुल टॉप और स्कर्ट पहनी थी. उनका रेट्रो लुक काफी क्यूट था.

कटरीना कैफ और इजाबेल कैफ
  • 11/15

कटरीना कैफ को भी 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर स्पॉट किया गया. कटरीना अपनी छोटी बहन इजाबेल कैफ के साथ यहां आई थीं. ब्लैक ड्रेस में कटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनकी बहन का कलरफुल आउटफिट काफी प्यारा था.

कपिल शर्मा
  • 12/15

वैसे कलरफुल अंदाज में तो कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नजर आए. कपिल भी 'द आर्चीज' के प्रीमियर का हिस्सा बने थे. उनके फंकी प्रिंटेड शर्ट के साथ डेनिम पहने देखा गया.

काजोल
  • 13/15

डायरेक्टर और कजिन अयान मुखर्जी के साथ एक्ट्रेस काजोल को प्रीमियर पर देखा गया. अयान ऑल ब्लैक लुक में बढ़िया लग रहे थे, तो वहीं काजोल ने फ्लोरल प्रिन्ट वाली डार्क ग्रीन ऑर्गान्जा साड़ी पहनी थी.

करण जौहर
  • 14/15

शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड और प्रोड्यूसर करण जौहर भी स्टार किड्स को सपोर्ट करने 'द आर्चीज' के प्रीमियर में आए थे. उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में देखा गया.

ओरी
  • 15/15

सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा के साथ-साथ बाकी स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी भी 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर आए थे. उन्हें काफी अलग अंदाज में देखा गया. ओरी Pokemon प्रिन्ट वाला आउटफिट पहने थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement