scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय से दीपिका पादुकोण तकः जब इंटिमेट सीन्स करने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थे एक्टर्स, शूट करते हुए छूटे थे पसीने

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण
  • 1/9

डायरेक्टर शकुन बत्रा अपनी आगामी फिल्म 'गहराइयां' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी मजबूत और दमदार है. दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म इंटिमेट सीन्स को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. दीपिका और सिद्धांत दोनों ही एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए हैं. फिल्म प्यार, रिलेशनशिप और उसकी उलझनों पर आधारित है.

यह पहली फिल्म नहीं, जिसमें इंटिमेसी को खुलकर दिखाया गया हो. इससे पहले भी कई फिल्मों में यह दिखाया गया है. यहां तक कि कुछ सितारे तो ऐसे रहे हैं जो इंटिमेट सीन करने में हिचकिचाए हैं. उन्होंने कहीं न कहीं असहज महसूस किया है. विद्या बालन, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, रणवीर सिंह, ऐश्वर्या राय जैसे कई स्टार्स रहे हैं, जिनके इंटिमेट सीन के दौरान पसीने छूट गए थे.

सोनम कपूर
  • 2/9

एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने इंटिमेट सीन का जिक्र करते हुए कहा था कि जब उन्हें स्क्रीन पर अभय देओल को किस करना था तो वह हिचक की वजह से बार-बार अभय से दूर चली जाती थीं. जिस वजह से सोनम को काफी डांट भी पड़ी थी.

मुन्ना भाई एमबीबीएस
  • 3/9

फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' के एक सीन में जब संजय दत्त और विद्या बालन इंटिमेट होते हैं तो उस सीन के बीच ही विद्या जोर-जोर से हंसने लगती हैं. अपने एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने बताया कि संजय इंटिमेट सीन के वक्त अपनी आंखें बंद कर लिया करते थे, जिसे देख विद्या की हंसी छूट जाती थी. ऐसे में उन्होंने संजय की चुटकी लेते हुए यह भी कह डाला था कि दादा क्या मुझे देख आपकी आंखें बंद हो जा रही हैं?

Advertisement
राधिका आप्टे
  • 4/9

फिल्म 'पार्च्ड' के लव मेकिंग सीन के दौरान राधिका आप्टे और आदिल हुसैन काफी असहज हो गए थे. खासकर आदिल को समझाने के लिए डायरेक्टर ने राधिका से कहा कि वह उन्हें कमरे में ले जाएं और बात कर उन्हें सहज करें. इतना ही नहीं गुफा में शूट हो रहे इस सीन के दौरान आदिल के कपड़े भी खो गए थे. राधिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैमरे के सामने नेकेड होने से कहीं ज्यादा चुनौती भरा काम को-स्टार आदिल हुसैन का वह कपड़ा ढूंढना था, जिस वजह से शूटिंग में काफी लेट हो गया था.

वरुण धवन
  • 5/9

फिल्म 'ढिशुम' के एक सीन में वरुण धवन और जैकलीन एक-दूसरे को किस करते नजर आए थे. उस सीन में वरुण उल्टा लटके हुए थे और जैकलीन को उन्हें इस पोजीशन में किस करना था. वरुण इस सीन को अब तक का सबसे टफ इंटिमेट सीन मानते हैं. उल्टा लटकने का दर्द और ऊपर से सिर पर लगी चोट, इस सीन को पूरा करने में वरुण को कई री-टेक देने पड़े थे.

ऐ दिल है मुश्किल
  • 6/9

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान रणबीर, ऐश्वर्या राय को छूने से काफी हिचक रहे थे. रणबीर इतने नर्वस थे कि उन्हें ऐश्वर्या के गाल तक छूने में पसीने छूटने लगे. फिर ऐश्वर्या के लाख बार समझाने के बाद रणबीर सहज हुए और सीन को पूरा किया.

गुलशन ग्रोवर
  • 7/9

गुलशन ग्रोवर को कटरीना कैफ संग इंटिमेट सीन करना था. अपने एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ने बताया था कि वह बेहद नर्वस थे. गुलशन ने कहा था कि कटरीना संग वह सीन करना काफी चैलेंजिंग था. इस दौरान फ्रेम वर्क में अमिताभ बच्चन भी थे. हालांकि सीन शुरू होने से पहले मैंने बहुत एक्सरसाइज की ताकि नर्वसनेस पर काबू पा सकूं. 

रामलीला
  • 8/9

फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह अपने किसिंग सीन की वजह से चर्चा में रहे थे. रणवीर ने तो इस सीन के लिए एक टेक्नीक भी तैयार कर ली थी. वहीं रणवीर 'रामलीला' में अपनी दीपिका के संग किसिंग सीन में इतने खो गए थे कि डायरेक्टर के कट करने के बावजूद काफी देर तक वह इनवॉल्व रहे थे.

जरीन खान
  • 9/9

जरीन खान ने अपने करियर में बहुत सी बोल्ड फिल्में की हैं, लेकिन पहली बार बोल्ड सीन ऑफर होने के बाद जरीन काफी नर्वस हो गई थीं. उन्हें खुद को राजी कर पाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में जरीन ने अपनी मां से सीन का जिक्र किया था. मां के समझाने के बाद जरीन फिल्मों में बोल्ड अवतार के लिए तैयार हुईं.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement