scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

18 साल की हुई काजोल-अजय देवगन की बेटी, विदेश में कर रही पढ़ाई, देखें लुक

न्यासा देवगन बर्थडे
  • 1/10

एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन 18 साल की हो गई हैं. 20 अप्रैल 2003 को उनका जन्म हुआ था. अजय-काजोल की बेटी न्यासा 18 साल की उम्र में सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. 

न्यासा देवगन बर्थडे
  • 2/10

उनकी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल होती रहती हैं. काजोल और अजय भी अक्सर बेटी की फोटो शेयर करते रहते हैं. न्यासा इंडस्ट्री से दूर होते हुए भी चर्चा में रहती हैं.

न्यासा देवगन बर्थडे
  • 3/10

न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं और वहीं रहती हैं. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताने के लिए मुंबई आती रहती हैं. उन्हें कई बार स्पॉट किया जाता है. 

Advertisement
न्यासा देवगन बर्थडे
  • 4/10

अजय ने भी बेटी को बर्थडे पर स्पेशल फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे, डियरेस्ट न्यासा. इस तरह की खुशियां स्ट्रैसफुल टाइम में ब्रेक की तरह होती है. इसके अलावा, उन सभी के लिए एक प्रार्थना, जिन्हें उपचार की आवश्यकता है.  
 

न्यासा देवगन बर्थडे
  • 5/10


न्यासा की पापा अजय संग शानदार बॉन्ड है. अजय अक्सर बेटी की तारीफ और सपोर्ट करते हैं. न्यासा बॉलीवुड में एंट्री करेंगी या नहीं इसे लेकर एक बार अजय ने रिएक्ट किया था.

न्यासा देवगन बर्थडे
  • 6/10


अजय ने कहा था- नहीं, वो फिल्मों के बारे में बात भी नहीं करती. वो सिंगापुर में पढ़ रही है और बहुत खुश है. फिलहाल उसका फिल्मों की तरफ कोई रुझान नहीं है. काजोल भी इस पर रिएक्ट कर चुकी हैं.

न्यासा देवगन बर्थडे
  • 7/10

हाल ही में न्यासा का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वो अपनी मां के सॉन्ग बोले चूड़ियां पर परफॉर्म करती नजर आ रही थीं. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो न्यासा देवगन के स्कूल इवेंट का था.

न्यासा देवगन बर्थडे
  • 8/10

बता दें कि न्यासा कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो चुकी हैं. न्यासा की ट्रोलिंग को लेकर अजय-काजोल कई बार नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं.  

न्यासा देवगन बर्थडे
  • 9/10

अजय देवगन ने गुस्सा करते हुए कहा, "वह बस एक बच्ची है और मुझे लगता है कि लोग अक्सर ये बात भूल जाते हैं और
फालतू बातें करने लगते हैं.''   

Advertisement
न्यासा देवगन बर्थडे
  • 10/10


फोटोज- काजोल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement