scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब पर्दे के हीरोज ने पहनी वर्दी, दिखाया रौब, हिट रहे किरदार

विक्की-अजय-अक्षय
  • 1/11

अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंड‍िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 1971 के इंडो-पाक वॉर की पृष्ठभूमि में बनी है. इस फिल्म में अजय देवगन एक जांबाज स‍िपाही के लुक में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में उनके डायलॉग्स भी सुने जा सकते हैं जहां वे खुद को वीर सिपाही बताते हैं. 

अजय देवगन
  • 2/11

अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंड‍िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 1971 के इंडो-पाक वॉर की पृष्ठभूमि में बनी है. इस फिल्म में अजय देवगन एक जांबाज स‍िपाही के लुक में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में उनके डायलॉग्स भी सुने जा सकते हैं जहां वे खुद को वीर सिपाही बताते हैं. 

धर्मेंद्र 
  • 3/11

धर्मेंद्र 

1964 में चीन और भारत के बीच जंग पर बनी फिल्म हकीकत में धर्मेंद्र ने कैप्टन बहादुर सिंह का शानदार रोल अदा की थी. सेना की वर्दी में धर्मेंद्र का यह किरदार बहुत फेमस है. 

Advertisement
विक्की कौशल 
  • 4/11

विक्की कौशल 

मॉडर्न सिनेमा के एक्टर्स में विक्की कौशल स्टारर उरी अपना अलग दर्जा रखती है. फिल्म में व‍िक्की ने मेजर व‍िहान सिंह शेरगिल के किरदार को यादगार बनाया. विक्की फिल्म राजी में भी पाकिस्तानी अफसर के रोल में नजर आ चुके हैं. 

राज कुमार
  • 5/11

राज कुमार 

1973 में बनी वॉर मूवी हिंदुस्तान की कसम में दिग्गज अभ‍िनेता राज कुमार ने भारतीय पायलट की भूमिका निभाई थी. जांबाजी और देशभ‍क्त‍ि के हर भाव को राज कुमार के इस किरदार में बड़े ही शानदार तरीके से पेश किया गया था. 

शाहरुख खान 
  • 6/11

शाहरुख खान 

फिल्म जब तक है जान में शाहरुख खान ने इंड‍ियन आर्मी के मेजर समर आनंद का रोल प्ले किया था.  इससे पहले फिल्म वीर जारा में शाहरुख इंड‍ियन एयर फोर्स पायलट के कैरेक्टर में नजर आए. मजेदार बात ये है कि किंग खान ने अपने कर‍ियर की शुरुआत भी स‍िपाही के रोल से की है. टीवी शो फौजी में शाहरुख लेफ्ट‍िनेंट अभ‍िमन्यु राय के नाम से नजर आए थे. 

ऋत‍िक रोशन 
  • 7/11

ऋत‍िक रोशन 

ऋत‍िक रोशन ने फिल्म लक्ष्य में इंड‍ियन आर्मी के वीर सैन‍िक का रोल निभाया था. फिल्म तो हिट रही, साथ ही ऋत‍िक के आर्मी लुक और उनकी एक्ट‍िंग की भी सराहना हुई थी. 
 

सनी देओल 
  • 8/11

सनी देओल 

सनी देओल ने यूं तो कई फिल्मों में हार्डकोर एक्ट‍िंग से दर्शकों का दिल जीता है, पर बॉर्डर में उनका रोल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. जब भी बॉलीवुड फिल्मों में किसी आर्मी ऑफ‍िसर का नाम लिया जाता है तो सनी देओल उनमें सबसे पहले याद आते हैं. सनी ने बॉर्डर में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल निभाया था. 

जॉन अब्राहम 
  • 9/11

जॉन अब्राहम 

बॉलीवुड के हैंडसम हंग जॉन अब्राहम ने बोल्ड किरदारों के अलावा देशभक्त‍ि की फिल्मों में अपनी प्रतिभा को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वर्दी में जॉन का लुक काफी पसंद किया गया था. वे मद्रास कैफे, परमाणु, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस जैसी फिल्मों में देशभक्त के रूप में दिखे. 
 

Advertisement
बॉबी देओल 
  • 10/11

बॉबी देओल 

फिल्म टैंगो चार्ली में बॉबी देओल का आर्मी लुक काफी मशहूर है. इस फिल्म में उन्होंने बीएसएफ स‍िपाही तरुण चौहान का किरदार निभाया था. फिल्म में अजय देवगन भी बीएसएफ सिपाही के किरदार में नजर आए थे. 

अमिताभ बच्चन 
  • 11/11

अमिताभ बच्चन 

अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में अपने कई रंग दिखाए हैं. कभी प्रेमी तो कभी आदर्श बेटा, कभी पति तो कभी पिता, उनका हर रूप दर्शकों को पसंद आता है. इनमें से उनका और रेप है जो उनके हर किरदार पर भारी पड़ा है वो है एक आर्मी अफसर का. मेजर साब में वर्दी पहने अमिताभ को आज भी लोग याद रखते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में पुलिस अफसर के रोल को भी निभाया है. 

Photos: Social Media 

Advertisement
Advertisement