scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Ajay Devgn की लाडली Nysa ने ब्लैक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर, देखें PHOTOS

अजय देवगन, न्यासा देवगन
  • 1/8

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही हेडलाइन्स में छाई रहती हैं. बेहद कम उम्र में न्यासा अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों की फेवरेट बनती जा रही हैं. 

 न्यासा देवगन
  • 2/8

न्यासा देवगन फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ पार्टी करने के लिये भी जानी जाती हैं. आये दिन सोशल मीडिया पर उनकी पार्टी पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं. न्यासा का इंस्टाग्राम अकाउंट देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें दोस्तों के साथ घूमना-फिरना कितना पसंद है. 

न्यासा देवगन
  • 3/8

फिलहाल अजय देवगन और काजोल की लाडली अपनी सेल्फी पिक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. न्यासा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी पिक पोस्ट की है. जिसमें वो ब्लैक आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement
न्यासा देवगन
  • 4/8

नये साल के आगाज पर न्यासा देवगन ने ब्लैक कलर की मोनोटोन ड्रेस पहन कर कई दिलों को घायल कर दिया है. ब्लैक कलर की गॉर्जियस आउटफिट के साथ वो अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 
 

 न्यासा देवगन
  • 5/8

ब्लैक ड्रेस के साथ न्यासा ने गले में हल्का सा नेकपीस डाला है. इसके साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा है, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है. ब्लैक आउटफिट के साथ उन्होंने एक स्मार्ट सा हैंडबैग भी ले रखा है. 

 न्यासा देवगन
  • 6/8

 न्यासा को ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में देखने के बाद हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे हैं. न्यासा जिस तरह से सोशल मीडिया में अपनी पिक्चर्स को लेकर छाई रहती हैं, उससे पता चलता है कि उन्हे अपनी जिंदगी के पलों को कैमरे में कैद करना कितना पसंद है. 
 

 न्यासा देवगन
  • 7/8

आप लोगों को भले ही ये काम आसान लगता हो, पर ऐसा नहीं है. तमाम पिक्चर्स क्लिक करने के बाद न्यासा अपने लिये एक तस्वीर चुन पाती हैं, जिसे वो फैंस के लिये इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. 

 न्यासा देवगन
  • 8/8

करण जौहर के शो पर अजय देवगन ने काजोल की पोल खोलते हुए कहा था कि वो और न्यासा दोनों हजार तस्वीर खींचती हैं. इसके बाद घंटों तक उसकी एडटिंग करती हैं, तब कहीं जा कर वो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.   

PHOTOS: Nysa Devgan Instagram 

Advertisement
Advertisement