बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. एक्टर पिछले 3 दशक से फैंस को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करते आए हैं. एक्टर ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है और वे दर्शकों के चहेते हैं. अजय देवगन ने भी बाकी स्टार्स की तरह ही बदलते वक्त के साथ अपने लुक्स में परिवर्तन किए. हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. बहुत कम ऐसे मौके रहे हैं जब अजय देवगन को बड़ी दाढ़ी में देखा गया हो. आइए देखते हैं एक्टर के कुछ और ऐसे लुक्स जिसे देख फैंस चकित रह गए.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी उस दौरान वे लंबे बालों में नजर आते थे. उस समय लंबे बाल रखने का चलन था. शाहरुख, सलमान, आमिर, संजय दत्त, अक्षय कुमार और अनिल कपूर भी अपने करियर की शुरुआत में लंबे बालों में नजर आए थे. अजय का लुक भी अपने करियर की शुरुआत की कई सारी फिल्मों में ऐसा ही रहा. इसमें फूल और कांटे से लेकर जख्म और नाजायज जैसी फिल्में शामिल हैं.
इसके बाद अजय देवगन ने अपने बाल छोटे कर लिए. मगर वे क्लीन सेव रखना पसंद करते थे. हम दिल दे चुके सनम में वे ऐसे लुक में नजर आए थे. कई सारी फिल्मों में उन्होंने इस लुक को कैरी किया मगर गंगाजल मूवी के बाद से एक्टर के लुक और ट्रॉन्सफॉर्मेशन में तेजी देखने को मिली.
फिर अजय देवगन ने बीच में अपने बाल रंगने भी शुरू किए. वे पहले के मुकाबले जरा छोटे बाल रखने लगे. साथ ही इसे वे हल्के मरून और भूरे कलर के शेड में रखते थे. काल फिल्म के अलावा टैंगो चार्ली, अपहरण, रेनकोट समेत कई सारी फिल्मों में वे कलर्ड हेयर में नजर आए. मगर उनके इस लुक को खास प्रशंसा नहीं मिली.
एक दौर ऐसा भी आया जब अक्षय कुमार की तरह ही अजय देवगन ने भी छोटे बाल रखने की हिम्मत जुटाई. गोलमाल रिटर्न्स में उनका लुक कुछ ऐसा ही था. एकदम छोटे बाल और उसी के मानिंद उन्होंने दाढ़ी रखी थी. मगर एक्टर का ये लुक भी फैंस को कुछ खास नहीं भाया.
अजय देवगन के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई फिल्म सिंघम. रोमांस और कॉमेडी का सफर तय करते हुए जब अजय देवगन फिर से एक्शन फिल्मों की तरफ मुड़े तो एक सख्त पुलिसवाले के रोल में उनका लुक कहर ढा गया. हमेशा की तरह क्लीन सेव मीडियम हेयरकट और घनी बढ़ी हुई मूंछे. ये लुक ऐसा पॉपुलर हुआ कि पुलिसवाले ही नहीं, घर-घर के मर्द ऐसी मूंछे रखने लगे. एक्टर का ये लुक उनका सिग्नेचर मार्क बन गया और फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ साबित हुई.
अजय देवगन पर मूंछे इतनी जमीं की अब वो हमेशा मूंछ रखते हैं. बाद में रिलीज हुई सिंघम सीरीज की फिल्मों के अलावा रेड और दृश्यम जैसी फिल्मों मेंं भी वे मूंछो में ही नजर आए. दोनों ही फिल्मों को फैंस ने काफी पसंद भी किया.
ट्रान्सफॉर्मेशन के मामले में तो अजय देवगन ने अपने कैरेक्टर्स के साथ भी काफी बदलाव किए. सन ऑफ सरदार फिल्म में वे सिख के कैरेक्टर में नजर आए. उनका ये लुक फैंस को भाया भी.
वहीं अपने साथी स्टार्स की तरह अजय देवगन ने भी अपनी फिटनेस और बॉडी ट्रॉन्सफॉर्मेशन पर जोर दिया. उन्होंने भी बाइसेप्स और सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट की. तानाजी, शिवाय और बादशाहो जैसी फिल्मों में अपनी बॉडी से भी सभी को इंप्रेस करते नजर आए.