scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी ट्व‍िंकल को दे बैठे दिल, कई एक्ट्रेसेज के साथ अफेयर की हुई चर्चा

अक्षय कुमार
  • 1/10

बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे तो अक्षय के प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है, लेक‍िन इसके बावजूद एक्टर की जिंदगी के कुछ राज ऐसे भी हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं. अक्षय के बर्थडे पर हम उनकी हमसफर एक्ट्र‍ेस ट्व‍िंकल खन्ना के साथ अक्षय की लव-स्टोरी पर आपको बताएंगे. इसी के साथ हम उन एक्ट्रेसेज पर भी चर्चा करेंगे जिनके साथ अक्षय के लव अफेयर्स रहे. 
 

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
  • 2/10

ट्व‍िंकल खन्ना के साथ अक्षय की लव-स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी. उस समय अक्षय कुमार, ट्विंकल पर फिदा थे. अक्षय ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है. 
 

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
  • 3/10

मैगजीन शूट के बाद अक्षय और ट्विंकल की फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग शुरू हुई और इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
 

Advertisement
अक्षय कुमार
  • 4/10

2001 में दोनों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी रचाई. एक इवेंट में ट्विंकल ने बताया था कि उनकी और अक्षय की दो बार सगाई हुई थी. पहली बार उनकी सगाई किसी वजह से टूट गई थी. ट्विंकल ने बताया कि अक्षय संग उनकी शादी 7 जनवरी 2001 में सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी में मात्र 2 घंटे में हो गई थी.
 

अक्षय कुमार
  • 5/10

लेक‍िन शादी से पहले भी दोनों को पर‍िवारवालों के इनकार का सामना करना पड़ा था. जब ट्विंकल की मां डिंपल को इस बात का पता चला तो उन्होंने इस शादी के लिए ट्विंकल को साफ इनकार कर दिया. बाद में वो अक्षय से मिली और उन्हें जानने के बाद ही इस शादी के लिए मानीं.
 

अक्षय कुमार-रवीना टंडन
  • 6/10

ट्व‍िंकल के अलावा बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज के साथ भी अक्षय का नाम जुड़ चुका है. इतना क‍ि अक्षय के अफेयर को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी. रवीना टंडन के साथ अक्षय ने फिल्म मोहरा में काम किया था. इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की खबर चलने लगी थी. 
 

अक्षय कुमार-श‍िल्पा शेट्टी
  • 7/10

श‍िल्पा शेट्टी के साथ भी अक्षय का नाम जोड़ा जा चुका है. चर्चा थी क‍ि अक्षय और श‍िल्पा एक-दूसरे से प्यार करते हैं और उनकी रिलेशनश‍िप एक साल तक चली थी. 
 

अक्षय कुमार-कटरीना कैफ
  • 8/10

अक्षय और कटरीना कैफ को लेकर भी काफी अफवाहें चली. खबर थी क‍ि दोनों हमको दीवाना कर गए फिल्म के बाद से एक-दूसरे के नजदीक आए थे. इसके बाद जब उन्होंने नमस्ते लंदन, वेलकम और सिंह इज किंग फिल्म में काम किया तो लोग उनके अफेयर को ज्यादा तूल देने लगे. 
 

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
  • 9/10

इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, पूजा बत्रा और रेखा के साथ भी अक्षय कुमार के अफेयर की चर्चा रह चुकी है. ना किसी एक्ट्रेस ने और ना ही अक्षय ने कभी इन खबरों में कोई दिलचस्पी दिखाई. उन्होंने कभी भी इनपर कोई सफाई नहीं दी. 
 

Advertisement
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना और बेटा आरव
  • 10/10

आज अक्षय कुमार कर‍ियर की बुलंदियों पर हैं. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रह चुकीं ट्व‍िंकल खन्ना भी सफल राइटर बनकर उभरी हैं. 

Photos: Instagram    
 

Advertisement
Advertisement