scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

8 फिल्मों का नाम खिलाड़ी, 1 साल में 11 फिल्में, अक्षय कुमार से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

अक्षय कुमार
  • 1/10

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का 9 सितंबर को जन्मदिन है. इस साल अक्षय कुमार के बर्थडे की रौनक फीकी रहेगी. एक्टर ने अपने जन्मदिन से 1 दिन पहले 8 सितंबर को अपनी मां को जो खोया है. अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के टॉप रेटेड एक्टर्स में हैं. उनकी फिल्में करोड़ों कमाती हैं. वे हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हैं. अक्षय कुमार के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं एक्टर से जुड़ी उन मजेदार बातों को जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
 

अक्षय कुमार
  • 2/10

अक्षय कुमार ने फिल्मों में आने से पहले बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी. इस दौरान वे वहां शेफ और वेटर का काम करते थे. 

अक्षय कुमार
  • 3/10

अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के ज्यादातर स्टंट्स खुद ही करने में यकीन रखते हैं. वे एक सच्चे एक्शन हीरो हैं. बेहद कम ऐसा होता है जब अक्षय कुमार बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं.
 

Advertisement
अक्षय कुमार
  • 4/10

ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार को खिलाड़ी के नाम से भी बॉलीवुड में जाना जाता है. लेकिन इसके पीछे की वजह कम ही लोग जानते होंगे. दरअसल, अक्षय की 8 फिल्मों के टाइटल खिलाड़ी थे. इनमें  खिलाड़ी (1992), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), बड़ा खिलाड़ी (1995), खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी(1997), इंटरनेशनल खिलाड़ी (1999), खिलाड़ी 420(2000) और खिलाड़ी 786 (2012) शामिल हैं.

अक्षय कुमार
  • 5/10

अक्षय का फिल्मों में आना और एक्टर बनना किसी इत्तेफाक से कम नहीं. वे मुंबई में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देते थे. उनके एक स्टूडेंट ने उनकी कुछ तस्वीरें ली और मॉडलिंग करने की सलाह दी.  एक छोटी कंपनी में मॉडलिंग असाइनमेंट दिलाने में स्टूडेंट ने अक्षय की मदद की. तब अक्षय को 2 घंटे कैमरा के सामने पोज देने के 5 हजार मिलते थे.

अक्षय कुमार
  • 6/10

अपना पोर्टफोलियो लेकर अक्षय कुमार फिल्म स्टूडियोज के चक्कर काटते थे. तब प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें अपनी फिल्म दीदार के लिए साइन किया था. जो 1992 में रिलीज हुई. इससे पहले एक्टर की 1991 में आई मूवी सौगंध रिलीज हुई.
 

अक्षय कुमार
  • 7/10

अक्षय कुमार की कोशिश रहती है कि वे अपनी फिल्मों को 2-3 महीने में पूरी कर लें. इस वजह से वे 1 साल में 3-4 फिल्में कर लेते हैं. कम लोग जानते हैं कि 1994 में अक्षय की एक साल में 11 फिल्में रिलीज हुई थीं.

अक्षय कुमार
  • 8/10

अक्षय कुमार ने हिट और फ्लॉप दोनों ही देखे हैं. उनकी एक बार लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. इसका खुलासा खुद अक्षय ने किया था. पर एक्टर ने कभी हार नहीं मानी. हेरा फेरी उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

अक्षय कुमार
  • 9/10

अक्षय कुमार ने 1987 में आई महेश भट्ट की फिल्म आज में मार्शल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर का रोल प्ले किया था. उनका रोल चंद सेकंड्स का था, शायद ही किसी ने तब अक्षय को नोटिस भी किया हो.
 

Advertisement
अक्षय कुमार
  • 10/10

अपने मॉडलिंग के दिनों में अक्षय ने मुंबई में एक घर के सामने फोटोशूट किया था. अक्षय घर के अंदर जाकर भी तस्वीरें खिंचाना चाहते थे लेकिन गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. बाद में सफलता पाने के बाद अक्षय ने वहीं बंगला खरीदा.

 

तस्वीरें- अक्षय कुमार इंस्टाग्राम फैनक्लब

Advertisement
Advertisement