scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेल बॉटम के बाद बैक टू बैक हिट फिल्में देने की तैयारी में अक्षय कुमार, देखें लिस्ट

अक्षय कुमार
  • 1/9

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं अक्षय कुमार. इस साल अक्षय कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. कई की शूटिंग पूरी हो चुकी है और रिलीज को तैयार हैं. उनकी कुछ फिल्में कन्फर्म हैं जो इस साल या अगले साल के शुरुआत में रिलीज हो सकती हैं. उनकी इन फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं अक्षय किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

बेल बॉटम
  • 2/9

बेल बॉटम
अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग तो काफी पहले पूरी हो चुकी है. अब हाल ही में अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उनकी यह फिल्म 27 जुलाई 2021 को थियेटर्स में रिलीज होगी. इस मूवी में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अक्षय लिखते हैं, 'मुझे पता है आप बेसब्री से बेल बॉटम की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को अनाउंस कर मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता. फिल्म पूरे दुनियाभर में बड़े स्क्रीन पर आ रही है. बेल बॉटम 27 जुलाई को थियेटर पर...' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अतरंगी रे
  • 3/9

अतरंगी रे
अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे' की रिलीज डेट 6 अगस्त बताई जा रही है. फिल्म में सारा अली खान भी और धनुष लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. सारा अली खान अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वे अक्सर फिल्म से तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें कि इस मूवी की शूटिंग आगरा स्थित ताजमहल में भी हुई है.
 

Advertisement
सूर्यवंशी
  • 4/9

सूर्यवंशी
अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' शानदार फिल्म मानी जा रही है. ये फिल्म पिछले काफी समय से रिलीज होने का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 15 अगस्त के दिन थियेटर्स में रिलीज की जाएगी. इस गुडन्यूज को सुन अक्षय के फैंस काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सभी को बेहद पसंद आया है. इस फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. 

पृथ्वीराज
  • 5/9

पृथ्वीराज
इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म पृथ्वीराज पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. आपको बता दें इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग पर काफी प्रभाव पड़ा था. लेकिन खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अक्षय ने शुरू कर दी है. आपको बता दें इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट नवंबर बताई जा रही है.

रक्षाबंधन
  • 6/9

रक्षाबंधन
फिल्म 'रक्षाबंधन' 5 नवंबर को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. आपको बता दें यह फिल्म आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है. 

बच्चन पांडे
  • 7/9

बच्चन पांडे
सभी फिल्मों की तरह अक्षय के फैंस 'बच्चन पांडे' का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय नए लुक में दिखाई देंगे. आपको बता दें कि फिल्म में अक्षय के अपोजिट कृति सेनन अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी.

रामसेतु
  • 8/9

रामसेतु
अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में 'रामसेतु' भी शामिल है. उनकी इस फिल्म के लिए सभी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आपको बता दें महामारी के चलते इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था. फिल्म में अक्षय के साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस भी दिखाई देंगी. 

ओह माय गॉड 2
  • 9/9

ओह माय गॉड 2
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल फैंस के सामने जल्द आएगा. इस फिल्म के दूसरे पार्ट में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को अमित राय डायरेक्ट करेंगे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement