अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहलाते हैं. अक्षय की फिटनेस, उनका अपने एक्शन सीन्स खुद करना और उनकी एक्टिंग फैन्स को काफी पसंद है, लेकिन साथ ही एक्टर विवादों में भी खूब फंसते हैं. अक्षय कुमार की फिल्मों को फैन्स जितना प्यार देते हैं, उतना ही उनपर विवाद भी होता है. आइये आपको इसके बारे में बताएं.
अक्षय कुमार को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म रुस्तम के लिए मिला था. जहां अक्षय कुमार के फैन्स उन्हें अवॉर्ड मिलने से खुश थे, वहीं उनमें इस बात की नाराजगी थी कि अक्षय को ये अवॉर्ड रुस्तम के लिए क्यों मिला. दर्शकों का मानना था कि अक्षय कुमार ने रुस्तम से बेहतर फिल्में की हैं, जिनके लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया जा सकता था. इसके बाद कहा गया कि अक्षय को फिल्म रुस्तम और एयरलिफ्ट दोनों के लिए अवॉर्ड दिया गया है. हालांकि बाद में बोला गया कि उन्हें डायरेक्टर प्रियदर्शन संग अपनी दोस्ती के चलते ये अवॉर्ड मिला है क्योंकि प्रियदर्शन नेशनल अवॉर्ड्स की जूरी के मेंबर हैं.
अक्षय को इसे लेकर ट्रोल भी किया गया. अक्षय इस ट्रोलिंग से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपना नेशनल अवॉर्ड वापस लौटाने तक कह दिया था. उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि अगर लोगों को नहीं लगता कि वह इसके लायक हैं तो उनसे अवॉर्ड वापस ले लिया जाए.
फिल्म रुस्तम की कॉस्टयूम की नीलामी करने के लिए भी अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया था. अक्षय फिल्म रुस्तम की अपनी नेवी ऑफिसर की यूनिफॉर्म वाली कॉस्टयूम को एनिमल वेलफेयर के लिए नीलाम कर रहे थे. हालांकि सोशल मीडिया पर इसे नेवी की यूनिफॉर्म बताया और कहा कि ये गलत है. इसके जवाब में अक्षय ने साफ़ किया था कि यह एक कॉस्टयूम थी, जिसे अच्छे काम के लिए नीलाम किया जा रहा है. एक असल सिपाही की यूनिफॉर्म के साथ वह ऐसा नहीं करते.
फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर के एक डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था. ट्रेलर में अक्षय अपनी बहन के पति से बात कर रहे होते हैं, जो उन्हें बताता है कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम होला राम रखा है क्योंकि वो होली के दिन पैदा हुआ था. इसपर अक्षय कहते हैं कि अच्छा हुआ उनका बच्चा लोहरी के दिन पैदा नहीं हुआ. इस डायलॉग को लेकर कई यूजर्स ने कहा था कि अक्षय ने भगवान राम का अपमान किया है.
फिल्म जॉली एलएलबी 2 की रिलीज के समय भी अक्षय कुमार को काफी कुछ झेलना पड़ा था. इस फिल्म में अक्षय ने कानपूर के एक वकील का किरदार निभाया था. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोग काफी नाराज हुए थे और उनपर वकीलों को गलत तरह में दिखाने का इल्जाम लगाया था. उनके नाम कुछ PIL भी दर्ज करवाई गई थीं. इसके बाद फिल्म जॉली एलएलबी 2 से कुछ सीन्स को काटना पड़ा था.
बहुत सी फिल्मों को लेकर लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुईं. अक्षय कुमार और असिन स्टारर फिल्म खिलाड़ी 786 के नाम को लेकर कुछ लोगों को दिक्कत थी, जिसके बाद उन्हें इस फिल्म का नाम बदल खिलाड़ी नम्बर 786 करना पड़ा था.
फिल्म सिंह इज किंग के समय सिख समुदाय ने आपत्ति जताई थी और फिर फिल्म सिंह इज ब्लिंग के समय पर भी ऐसा ही हुआ. फिल्म के ट्रेलर के कुछ सीन्स को पसंद नहीं किया गया था, जिसकी वजह से इन सीन्स को डिलीट करने के बाद फिल्म को रिलीज किया गया.
फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन में अक्षय कुमार और उनकी टीम ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी. हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे. माना जा रहा था कि फिल्म के मेकर्स ने गलत कलेक्शन दिखाया है. इसके चलते फिल्म और उसके स्टार्स की काफी ट्रोलिंग हुई थी. हालांकि बाद में मेकर्स की तरफ से सफाई आई थी.
अब दिवाली 2020 के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी रिलीज होने जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स कनेक्शन को लेकर तमाम एक्टर्स और स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर अक्षय ने वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया गया. इसके अलावा फिल्म के नाम पर भी आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद इसका नाम लक्ष्मी बॉम्ब से लक्ष्मी किया गया.