अक्षय कुमार बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. उन्होंने अपनी अभी तक की करियर जर्नी में बहुत सारी फिल्मों में काम किया. अक्षय कुमार साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अपनी शानदार इस जर्नी में अक्षय ने कई एक्टर्स के साथ कई बार साथ काम किया और हर बार अलग ही जादू बिखेरा. अक्षय की जोड़ी शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन संग खूब पसंद की जाती थी. दोनों के साथ पर्दे पर अक्षय की केमिस्ट्री शानदार रही. अक्षय ने कई सारी फिल्मों में दोनों ही एक्ट्रेसेज के साथ काम किया.
अक्षय और शिल्पा ने 1994 में फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में साथ काम किया था. इसके बाद वो इंसाफ: द फाइनल जस्टिस, जानवर और धड़कन जैसी फिल्मों में दिखे. फिल्म धड़कन में शिल्पा संग अक्षय की केमिस्ट्री के फैन दीवाने हो गए थे.
रवीना टंडन संग तो अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में काम किया. दोनों की जोड़ी हिट थी. दोनों की केमिस्ट्री मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बारूद, पुलिस फोर्स, दावा, कीमत, जैसी फिल्मों में देखने को मिली.
सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार ने जोकर, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, राउड़ी राठौड़, हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. अक्षय और सोनाक्षी की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आती है. दोनों ने पहली बार फिल्म राउड़ी राठौड़ में काम किया था.
करीना कपूर और अक्षय कुमार ने फिल्म अजनबी (2001) में साथ काम किया था. इस फिल्म को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा दोनों साथ में एतराज, कमबख्त इश्क, टशन, बेवफा जैसी फिल्मों में काम किया. 2019 में दोनों फिल्म गुड न्यूज में नजर आए. इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी के रोल में थे. फिल्म ब्लॉक बस्टर हिट थी.
प्रियंका संग अक्षय की जोड़ी को भी फैंस ने काफी सराहा. दोनों पहली बार साथ में अंदाज फिल्म में दिखे थे. ये फिल्म 2003 में आई थी. इसके बाद दोनों ने मुझसे शादी करोगी और एतराज जैसी फिल्में की. एतराज में प्रियंका निगेटिव रोल में थी. 2005 में दोनों फिल्म Waqt: The Race Against Time में दिखे.
कटरीना कैफ और अक्षय ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ने साथ में हमको दिवाना कर गए, सिंह इज किंग, दे दना दन, वेलकम, तीस मार खां, नमस्ते लंदन और ब्लू जैसी फिल्में की. अब एक बार फिर पब्लिक उन्हें पर्दे पर साथ देख पाएगी. अक्षय और कटरीना रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे. फिल्म 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है.