scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

19 साल के हुए अक्षय कुमार के बेटे आरव, चार्मिंग लुक्स की दीवानी हैं लड़कियां

आरव भाटिया
  • 1/9

अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया 19 साल के हो गए हैं. आरव  चाहे लाइमलाइट से दूर रहते हो लेकिन अपने डैशिंग लुक्स के चलते उन्होंने अपने लिए अच्छा खासा फैनबेस खड़ा कर लिया है. आरव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

आरव भाटिया
  • 2/9


आरव को वैसे तो पब्लिकली कम ही स्पॉट किया जाता है. लेकिन जब भी वे पैपराजी के कैमरे में कैद होते हैं छा जाते हैं. आरव की पार्टी पिक्चर्स हो या कैंडिड तस्वीरें, उनके हैंडसम और चार्मिंग लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती हैं.

आरव भाटिया पीएम मोदी
  • 3/9


आरव की एक तस्वीर जो सबसे ज्यादा वायरल हुई थी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी उनके कान खींचते दिखे थे. पीएम मोदी ने आरव को गुड बॉय कहा था. वाकया 2016 का है जब पीएम ने इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में शिरकत की थी. वहां आरव भी मौजूद थे. 
 

Advertisement
आरव भाटिया
  • 4/9

आरव अपने पिता अक्षय कुमार की तरह गुड लुकिंग हैं. उनके लुक्स थोड़े बहुत उनके पिता अक्षय से मेल खाते हैं. पिता और बेटे के बीच शानदार बॉन्ड है. दोनों की साथ में कई तस्वीरें सामने आई हैं.
 

आरव भाटिया
  • 5/9

आरव अपनी मां के काफी करीब हैं. ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर बेटे की जिंदगी से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं. आरव को अपने पिता अक्षय की तरह कुकिंग का शौक है. आरव का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. 

आरव भाटिया
  • 6/9

आरव को पार्टी करना काफी पसंद है. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान से आरव की अच्छी पटती है. दोनों अच्छे दोस्त हैं. कई बार आरव और इब्राहिम को साथ में देखा गया है. आरव को स्पोर्ट्स का भी शौक है. वे इब्राहिम संग फुटबॉल खेलते हुए पाए जाते हैं. 

आरव भाटिया
  • 7/9


आरव के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अटकलें सामने आती हैं. बेटे के बॉलीवुड में आने पर खिलाड़ी कुमार ने शो Into the Wild with Bear Grylls में कहा था- मेरा बेटा बहुत अलग है. वो किसी को ये नहीं बताना चाहता कि वो मेरा बेटा है.वो लाइमलाइट से दूर रहना चाहता है. वो अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता है. मैं उसे उसके तरीके से रहने देता हूं. मेरे पिता मेरी जिंदगी की प्रेरणा रहे हैं. मैंने उनके सभी रूल्स फॉलो किए जो उन्होंने मुझे सिखाए. उम्मीद है आरव को भी वो सब मिलेगा.

आरव भाटिया
  • 8/9


आरव काफी टैलेंटेड हैं. वे अपने पिता की तरह मार्शल आर्ट्स में ट्रेन्ड हैं. आरव के पास ब्राउन बेल्ट है. उन्होंने जूडो नेशनल चैंपिनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.

आरव
  • 9/9

आरव की चार्मिंग पर्सनैलिटी और गुड लुक्स उन्हें चर्चा में बनाए रहते हैं. आरव के नाम से इंस्टा पर कई फैनक्लब बने हैं. जहां आरव की कैंडिंड तस्वीरें और सेल्फी वायरल होती हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement