scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

टॉप ट्रेंड में सॉन्ग फिलहाल 2, जानें कौन है अक्षय कुमार संग दिखी एक्ट्रेस

अक्षय कुमार और नूपुर सेनन
  • 1/8

अक्षय कुमार और नूपुर सेनन का सॉन्ग फिलहाल 2 मोहब्बत आज रिलीज हो चुका है, वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री वाकई में कमाल की लग रही है. इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. 

अक्षय कुमार और नूपुर सेनन
  • 2/8

बता दें कि म्यूजिक वीडियो फिलहाल 2019 में रिलीज हुआ था और इसने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. अक्षय और नूपुर के इस सॉन्ग से भी यही अंदाजा लगाया जा रहा है की यह भी शानदार सॉन्ग साबित होगा. 

नूपुर सेनन
  • 3/8

बात करें म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस नूपुर सेनन की तो, ये शायद कम लोग जानते हैं नूपुर सेनन बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन हैं. नूपुर एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं. 

Advertisement
नूपुर सेनन
  • 4/8

नूपुर सेनन ने अपना पहला सॉन्ग 'बेकरार करके' साल 2005 में यूट्यूब पर गाया था और इस सॉन्ग से एक्ट्रेस ने काफी लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. आज भी उनका यह गाना काफी पॉपुलर है और लोग सुन्ना भी बेहद पसंद करते हैं. 

नूपुर सेनन
  • 5/8

इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म एक विलेन का संग तेरी गलियां का कवर भी गाया. इस सॉन्ग का फीमेल वर्जन सभी को बेहद लुभाया था. यूट्यूब पर भी इस सॉन्ग ने काफी सफलता प्राप्त की थी. 

नूपुर सेनन
  • 6/8

आपको बता दें नूपुर सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. 
 

नूपुर सेनन
  • 7/8

नूपुर सेनन अपने सोशल मीडिया पर बहन कृति सेनन और अपने माता-पिता के संग तस्वीरें शेयर करती दिखाई देती हैं. नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सिंगिंग की वीडियो भी शेयर की हुई हैं, जो अक्सर वायरल होती दिखाई देती हैं. 

नूपुर सेनन
  • 8/8

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम    

Advertisement
Advertisement