प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी पॉपुलर एडवेंचर शो इनटू द वाइल्ड में नजर आएंगे. अक्षय के साथ ही इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स भी नजर आएंगे. हाल ही में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन रखा और इस शो को लेकर बात की.
इस लाइव सेशन में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी और बेयर ग्रिल्स भी नजर आए. इस लाइव सेशन के दौरान हुमा ने अक्षय से कई मजेदार सवाल पूछे. हुमा ने अक्षय से ये भी पूछा कि बेयर ग्रिल्स ने उन्हें हाथी के मल से जुड़ी चीज को खाने के लिए कैसे मनाया?
इस पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि मैं ज्यादा परेशान नहीं था. क्योंकि आयुर्वेदिक कारणों के चलते मैंने रोज गाय का मूत्र भी पीया है. तो इसके चलते मुझे कोई खास परेशानी नहीं हुई. अक्षय की इस बात को लेकर बीयर ने कहा कि आप ही हैं जो गाय के मूत्र पीने को आसान चीज कह रहे हैं.
इस सेशन के दौरान अक्षय मूंछों के साथ भी नजर आए. अक्षय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे एक नई फिल्म के लिए ये मूंछे उगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास ऑप्शन था कि मैं इस फिल्म के लिए फेक मूंछें उगा लूं. लेकिन मैंने रियल मूंछों का ऑप्शन ही चुना. अक्षय ने कहा कि हालांकि मेरे परिवार को मेरा ये लुक पसंद नहीं आया है. वही बेयर ने भी कहा कि उन्होंने भी ऐसा करने की कोशिश की थी लेकिन उनके घरवालों को भी उनका मूंछें उगाने का आइडिया पसंद नहीं आया था.
इस सेशन के दौरान हुमा ने कहा कि अक्षय को बेयर को एक डायलॉग भी सिखाना चाहिए जिसके बाद बेयर ने कहा कि मैं हिंदी में एक वाक्य सीखना चाहता हूं. बेयर ने कहा कि नेवर गिव अप को हिंदी में क्या कहते हैं? इस पर अक्षय ने कहा कि इसे कहते हैं कि जिंदगी में कभी पीछे हटना मत. हालांकि बेयर को इसे हिंदी में बोलने में काफी कठिनाई पेश आई.
इस लाइव सेशन के दौरान अक्षय ने ये भी बताया कि उन्होंने अपना बर्थ डे कैसे मनाया. अक्षय ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं अपने प्रोड्यूसर का, जिनके चलते हमें ऑफ मिला और मैंने अपना बर्थ डे परिवार के साथ मनाया. हम छोटी सी पिकनिक के लिए गए थे. फैमिली के साथ समय बिताकर काफी मजा आया.
हुमा ने इसके अलावा बेयर से पूछा कि वे अक्षय कुमार की फिटनेस को 1-10 पर कितने नंबर देंगे. इस पर बात करते हुए बेयर ने कहा कि जंगल में आप जब जाते हैं तो मेरे कुछ गेस्ट्स काफी नर्वस भी हो जाते हैं. लेकिन अक्षय कुमार काफी शांत नजर आएं. उनमें किसी तरह का कोई ईगो भी नहीं है जबकि वे भारत में इतने बड़े सुपरस्टार हैं और वे नियमित रूप से अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं. मुझे लगता हैं कि मेरे शो पर जितने भी गेस्ट्स आए हैं, उनमें अक्षय फिटनेस स्तर पर टॉप कैटेगिरी में गिने जाएंगे.