scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मां ने जितना दिया वो एहसान कभी नहीं चुका सकता, जब कहते हुए इमोशनल हुए Akshay Kumar

अक्षय कुमार
  • 1/8

अक्षय कुमार अपने परिवार के हमेशा बहुत करीब रहे हैं. करियर के शुरुआती दौर से सफलता के मुकाम तक पहुंचने तक अक्षय ने हमेशा अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है. लेकिन आज अक्षय के लिए दुख की घड़ी है क्योंकि उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है. अक्षय अपनी मां के करीब रहे. इस बारे में अक्षय ने कई बार बताया. 

अक्षय कुमार
  • 2/8

अक्षय बॉलीवुड में बतौर आउटसाइडर आए थे. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने अलग पहचान बनाई और सफलता आई. इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता को देते हैं. 

अक्षय कुमार
  • 3/8

अक्षय कुमार ने काफी यंग उम्र में अपने पिता हरी ओम भाटिया को खो दिया था. वह पिता के काफी करीब थे. पिता के जाने के बाद बहन अल्का और मां अरुणा भाटिया को अक्षय ने ही संभाला. अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आज जो भी कुछ हैं अपने मां-बाप की वजह से हैं. 

Advertisement
अक्षय कुमार
  • 4/8

उन्होंने कहा था कि अगर उनकी मां उनका ध्यान ना रखतीं, उन्हें इतना कुछ ना सिखातीं और उन्हें इतनी शिक्षा नहीं देतीं तो शायद आज जिस मुकाम पर वह हैं, वहां ना पहुंच पाते. मुझे कभी भी कोई दिक्कत होती है तो वह मां के पा ही जाते हैं, और मां ही उनकी सभी दिक्कतों का निवारण देती हैं. भले ही उनकी मां को दिक्कत के बारे में कुछ ना पता हो.

अक्षय कुमार
  • 5/8

अक्षय कुमार ने यह भी कहा था कि उनकी मां ने उन्हें इतना कुछ दिया है, वह उनका एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे. अक्षय अपनी जिंदगी में कुछ भी कर लें लेकिन मां ने उन्हें जितना दिया उसकी बराबरी नहीं कर पाएंगे. यह बातें बोलते हुए अक्षय और उनकी मां दोनों की आंखें नम हो गई थीं.

अक्षय कुमार
  • 6/8

वहीं पिता के लिए अक्षय कुमार ने कहा था कि वह जहां कहीं भी है, जानते हैं कि वह उनके साथ है. अक्षय ने इंटरव्यू में पिता से कहा था कि वह चिंता ना करें अक्षय मां का बहुत ध्यान रखेंगे. अक्षय कुमार की मां इस इंटरव्यू को देखने के बाद बेहद इमोशनल हो गई थीं.

अक्षय कुमार
  • 7/8

अरुणा भाटिया ने कहा था कि अक्षय जैसा प्यार करने वाला, इतना ध्यान रखने वाला, बच्चा दुनिया में दूसरा हो ही नहीं सकता है. उन्होंने बताया था कि अक्षय बचपन में बेहद शैतानी करते थे. उनका ध्यान पढ़ने में कम होता था. उन्होंने कहा था कि अक्षय उनके लिए बेटे से बढ़कर बहुत कुछ हैं.

अक्षय कुमार
  • 8/8

अरुणा ने यह भी बताया था कि अक्षय ने उनके पति के निधन के बाद सबकुछ संभाल लिया था, जिससे उनका दुख कम हो गया था. इसलिए वह हमेशा कहती हैं कि अक्षय कुमार जैसा बेटा हो नहीं सकता. अक्षय कुमार एक सोशल मीडिया पोस्ट में भी बता चुके है कि वह अपने शूट से समय निकालकर मां के साथ वक्त जरूर बिताते हैं. आज अक्षय कुमार अकेले हो गए हैं. पिता को खोने के बाद मां साया भी नहीं रहा. अक्षय ने इसलिए पोस्ट में साफ लिखा है. ये दर्द असहनीय है. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement