बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इस समय मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वह फैन्स संग इस छुट्टी के कुछ पल साझा कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर अलाया एफ ने बिकिनी में कुछ फोटोज शेयर की हैं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एनीमल प्रिंट बिकिनी से लेकर व्हाइट बिकिनी तक में अलाया एफ ने फोटोज शेयर की हैं. इसमें वह अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बिकिनी पहन अलाया एफ स्विमिंग पूल से बाहर आती नजर आ रही हैं.
फोटोज शेयर करते हुए अलाया एफ ने कैप्शन में लिखा, "अगर आप फोटो देखकर नहीं बता सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं."
मालूम हो कि अलाया एफ बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान संग डेब्यू कर चुकी हैं. यह फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आई थीं. हाल ही में अलाया एफ ने कार्तिक आर्यन संग फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग पूरी की है.
इसके अलावा इनके पास एकता कपूर की फिल्म 'यू टर्न' भी है. इसमें वह एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी. अलाया एफ की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो खबरें हैं कि वह ऐश्वरी ठाकरे को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार वेकेशन साथ में एन्जॉय करते स्पॉट किया गया है.
अलाया ने कहा था कि अगर आपकी बातें हो रही है तो यह बहुत अच्छा है. आपको इन रिपोर्ट्स को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. ऐश्वरी मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और बहुत ही अच्छा इंसान है.
"इस तरह की स्टोरीज मेरे करीबियों की उत्सुकता बढ़ाती हैं. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा नहीं सोचती जितना प्रोफेशनल लाइफ के लिए स्ट्रेस लेती हूं."