बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अलाया अपने वेकेशन से बिनिकी में अपनी खूबसूरत और सिजलिंग तस्वीरें लगातार फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेन ने अलग-अलग बिकिनी में अपनी कुछ नई फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस के सभी बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
एसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला बालासाहेब ठाकरे के पोते Aaishvary Thackeray को डेट कर रही हैं और उन्हीं के साथ मालदीव में ब्यूटीफुल टाइम स्पेंड कर रही हैं.
दरअसल, अलाया और Aaishvary ने एक साथ तो अपनी फोटोज शेयर नहीं की हैं. लेकिन दोनों ने मालदीव के एक ही रिजॉर्ट को टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सोलो पिकचर्स साझा की हैं, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि दोनों मालदीव में एक साथ ही वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
अलाया ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में Aaishvary को अपना वंडरफुल फ्रेंड बताया था और कहा था कि वो एक बहुत टैलेंटेड इंसान हैं.
मालदीव की इन तस्वीरों में अलाया ब्राउन बिकिनी पहने हुए बीच पर सुकून के पल गुजारती हुई दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ अलाया ने कैप्शन में लिखा- मुझे एहसास हो गया है कि मैं सच में एक बीच पर्सन हूं.
अलाया कुछ फोटोज में पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट भी एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं. ऑरेंज बिकिनी में नो मेकअप लुक में अलाया का स्टाइल देखते ही बनता है.
वहीं, दूसरी ओर Aaishvary की बात करें तो वो एक फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपने मालदीव वेकेशन की फोटोज में स्टाइलिश पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
अलाया एफ बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान संग डेब्यू कर चुकी हैं. एक्ट्रेस फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आई थीं. हाल ही में अलाया एफ ने कार्तिक आर्यन संग फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग पूरी की है.
इसके अलावा इनके पास एकता कपूर की फिल्म 'यू टर्न' भी है. इसमें वह एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.
फोटो क्रेडिट- @alayaf और @aaishvarythackeray