scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फेदर आउटफिट में अलाया फर्नीचरवाला का ग्लैमरस फोटोशूट, नहीं हटेंगी निगाहें

अलाया फर्नीचरवाला
  • 1/8

जवानी जानेमन फिल्म में सैफ अली खान की ऑन-स्क्रीन बेटी के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खबरों में हैं. इस बीच अलाया ने व्हाइट आउटफ‍िट में अपनी गॉर्ज‍ियस फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में अलाया की ग्लैमरस अदा फैंस के बीच वायरल हो रही है. 
 

अलाया फर्नीचरवाला
  • 2/8

अलाया इस फोटोशूट में फेदर लैस आउटफ‍िट पहनी नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है. व्हाइट फेदर ड्रेस में अलाया का लुक किसी फेयरी से कम नहीं लग रहा है. सेलेब्स समेत फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'क्यूट लिट‍िल फेयरी' तो दूसरों ने फायर और फ्लावर इमोजी के साथ एक्ट्रेस की फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है. 

Photo Credit: @alayaf_official/@sashajairam/@chandiniw/@savleenmanchanda/@marcepedrozo

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALAYA F (@alayaf)

अलाया फर्नीचरवाला
  • 3/8

पिछले दिनों पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला अफेयर की खबरों के चलते सुर्ख‍ियों में थीं. उनका नाम बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के साथ जोड़ा जा रहा था. इसपर अलाया ने अफवाहों पर मजेदार बताया था. 

Advertisement
अलाया फर्नीचरवाला-ऐश्वर्य ठाकरे
  • 4/8

एक इंटरव्यू में अलाया ने कहा- 'अगर आपकी बातें हो रही है तो यह बहुत अच्छा है! आपको इन रिपोर्ट्स को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाह‍िए. ऐश्वर्य मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और बहुत ही प्रतिभाशाली इंसान है. इस तरह की कहान‍ियां मेरे करीब‍ियों की जिज्ञासा बढ़ाती है.'

अलाया फर्नीचरवाला-ऐश्वर्य ठाकरे
  • 5/8

''मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा नहीं सोचती जितना प्रोफेशनल लाइफ के लिए स्ट्रेस लेती हूं.' अलाया ने पहले भी बताया है कि ऐश्वर्य उनके फैमिली फ्रेंड हैं. उन्होंने कहा था कि वे और ऐश्वर्य एक्ट‍िंग और डांस क्लासेज के लिए एक साथ जाते थे. 

अलाया फर्नीचरवाला
  • 6/8

अलाया फर्नीचरवाला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही सामंथा अक्क‍िनेनी की हिट तमिल-तेलुगू फिल्म यू-टर्न के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी. एकता कपूर ने फिल्म का टीजर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है.  

अलाया फर्नीचरवाला
  • 7/8

कन्नड़ और मलयालम में आने के बाद फिल्म को तमिल और तेलुगू वर्जन में भी लाया गया जिसमें सामंथा अक्क‍िनेनी मुख्य किरदार में नजर आईं. 2018 में सामंथा स्टारर यह फिल्म सुपरह‍िट साबित हुई थी, जिसे अब हिंदी वर्जन में लाने की तैयारी है. इसमें अलाया लीड रोल में नजर आएंगी. 

अलाया फर्नीचरवाला फ्रेंड्स के साथ
  • 8/8

मालूम हो अलाया ने फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान और तब्बू की बेटी का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग पसंद की गई थी. अब आगे अलाया अपने अभ‍िनय से लोगों को कितना इंप्रेस करती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement
Advertisement