scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फ्रांस की हैं डायरेक्टर अली अब्बास जफर की दुल्हनिया, मनाने में लगे थे 2 साल

अली अब्बास जफर और एलीसिया
  • 1/10

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अली अब्बास जफर इस हफ्ते अपनी गर्लफ्रेंड एलीसिया संग शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं. एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि किस तरह उन्होंने  एलीसिया को राजी किया. बता दें कि एलीसिया फ्रांस से हैं और उन्होंने शादी के लिए हां कहने में 2 साल का वक्त लिया.

अली अब्बास जफर
  • 2/10

सलमान खान स्टारर फिल्म भारत का निर्देशन कर चुके अली ने बताया कि वह हमेशा से ही बिना तामझाम वाली छोटी सी शादी करना चाहते थे. उस तरह नहीं जैसा कि फिल्मों या लार्जर देेन लाइफ इवेंट्स में होता है.

अली अब्बास जफर
  • 3/10

मिड डे के साथ बातचीत में अली ने कहा, "वो फ्रांस से है, तो शुरुआत में वीजा से जुड़ी दिक्कतें हुआ करती थीं. जैसे ही उसे वीजा मिल गया तो हम देहरादून गए और घर पर शादी के बंधन में बंधे. हमने हमेशा से इसे इसी तरह प्लान किया था."

Advertisement
अली अब्बास जफर
  • 4/10

अली ने बताया कि किस तरह एक वर्क ट्रिप के दौरान उनकी एलीसिया से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा, "वह फ्रांस से हैं लेकिन उनकी पहली जेनरेशन ईरानी है. मैं वहां काम के सिलसिले में गया था, और उनके साथ प्यार हाेे गया."

अली अब्बास जफर
  • 5/10

उन्होंने कहा, "मैं करीब 2 साल तक उनको मनाता रहा, उन्हें इस बात के लिए राजी करता रहा कि मैं वो शख्स हूं जो उन्हें खुश रखेगा. ये एक बहुत ही मुश्किल काम था, लेकिन मुझे खुशी है कि आखिरकार वो मान गईं."

अली अब्बास जफर और एलीसिया
  • 6/10

सोमवार को अली ने एलीसिया के साथ अपनी पहली तस्वीर साझा की थी. इसमें दोनों के हाथ नजर आ रहे थे और तस्वीर को साझा करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा, "बिस्मिल्लाह."

अली अब्बास जफर और एलीसिया
  • 7/10

इसके बाद मंगलवार को अली ने एलीसिया के साथ दूसरी तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "1400 साल पहले इमाम अली ने फातिमा अल-जारा से कहा था कि मेरी सारी परेशानियां और चिंताएं खत्म हो जाती हैं जब मैं तुम्हारा चेहरा देखता हूं, मुझे भी ऐसा ही लगता है एलीसिया. तुम उम्र भर के लिए मेरी हो."

अली अब्बास जफर
  • 8/10

इसके बाद अली अब्बास ने एलीसिया के साथ तीसरी तस्वीर शेयर की जिसमें वह पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "परिवार में स्वागत है."

अली अब्बास जफर
  • 9/10

बता दें कि अली टाइगर जिंदा है, भारत और सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं. इन तीनों ही फिल्मों में सलमान खान लीड रोल में थे. अली के निर्देशन में बनी सीरीज तांडव 15 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

Advertisement
अली अब्बास जफर
  • 10/10

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement