बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर कई सारे अपडेट्स सामने आ रही हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये वेडिंग साल 2022 की सबसे ग्रैंड वेडिंग होगी. अभी दोनों की शादी की डेट्स को लेकर काफी कन्फ्यूजन है और कपल ने शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी नहीं की है. लेकिन बावजूद इसके करीबियों और रिश्तेदारों से शादी को लेकर अपडेट्स सामने आ रहे हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को इंडस्ट्री में अच्छा-खासा समय हो चुका है. जहां एक तरफ रणबीर को इंडस्ट्री में आए 15 साल के करीब का समय हो चुका है वहीं आलिया भट्ट को भी अपना करियर शुरू किए एक दशक बीत चुका है. कपल की बॉन्डिंग शानदार है. दोनों की एक्टिंग को फैंस ने हमेशा से पसंद किया है. रणबीर और आलिया ने अपनी वर्सेटिलिटी साबित की है. दोनों ही फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं और दोनों के दिल में आर्ट के लिए काफी कद्र है. आइये जानते हैं कि रणबीर-आलिया के पास इंडिविजुअली कितनी प्रॉपर्टी है और ऑफिशियली एक पॉवर कपल बनने से पहले सेपरेटिली दोनों की नेट वर्थ कितनी है.
रणबीर कपूर की अगर बात करें तो एक्टर के पास महेंगी गाड़ियों की कमी नहीं है. उनके पास रॉल्स रॉयस, मर्सेडीज बेंज जीएल क्लास, रेंज रोवर, लेक्सस, बीएमडबलू एक्स 6, टोयोटा लैंड क्रूजर और ऑडी आर एस 7 जैसी गाड़ियां हैं.
पाली हिल मुंबई में एक्टर का अपना एक्सपेंसिव अपार्टमेंट है. इसकी इंटीरियर डिजाइनिंग शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने की है. इसके अलावा रणबीर और आलिया बांद्रा में एक साथ नया अपार्टमेंट भी ले रहे हैं. शादी के बाद दोनों वहीं शिफ्ट हो जाएंगे.
सभी जानते हैं कि रणबीर को फुटबॉल से कितना लगाव है. वे फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं. कई बार तो सनडेस को स्टेडियम से उनकी फोटोज भी वायरल होती हैं. रणबीर आईयसीएल टीम मुंबई सिटी फैन क्लब के को-ओनर हैं. उनकी टीम की कीमत 43 करोड़ है.
रणबीर कपूर आमतौर पर कम फिल्में करना पसंद करते हैं. वे एक साथ कई सारी फिल्में साइन करने में यकीन नहीं रखते. इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर मौजूदा समय में एक फिल्म साइन करने का 70 करोड़ रुपये ले रहे हैं. अभी मौजूदा समय में फिल्म एनिमल के लिए उन्होंने 85 करोड़ रुपये की मांग की है. फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए भी रणबीर मोटी फीस ले रहे हैं. इसके अलावा किसी एड शूट के दौरान रणबीर की हर दिन की फीस 6 करोड़ रुपये है.
वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो वे भी मौजूदा समय में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और डायरेक्टर्स उनपर भरोसा दिखा रहे हैं. आलिया भट्ट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 165 करोड़ रुपये है. आलिया के पास बांद्रा में एक घर है जिसकी कीमत 30 करोड़ से ज्यादा की है. आलिया के पास खुद की वैनिटी वैन भी है. इसके अलावा आलिया के पास लंदन में भी एक घर है. आलिया को प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करना काफी पसंद है. जुहू में भी उन्होंने एक अपार्टमेंट लिया है.
रणबीर की तरह ही आलिया को भी महेंगी गाड़ियों का बहुत शौक है. आलिया के पास एक रेंज रोवर वोग है. उनके पास बीएमडबलू 7 सीरीज की कार है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ के करीब है. इसके अलावा आलिया के पास एक ऑडी ए6 भी है.
आलिया भट्ट कई सारी फिल्में करती रहती हैं. वे कई सारे विज्ञापनों का भी हिस्सा होती हैं. सूत्रों की मानें तो आलिया हर फिल्म के लिए 23 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. भले ही ये रकम उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से काफी कम है. लेकिन रणबीर साल में एक से ज्यादा फिल्में नहीं करते. वहीं आलिया हर साल 2-3 फिल्में तो आराम से साइन कर लेती हैं. इस लिहाज से फिल्मों में कपल लगभग बराबर की कमाई करते हैं.