scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अंदर से ऐसा दिखता है आलिया भट्ट का ऑफिस, देखें Inside Photos

आलिया भट्ट
  • 1/7

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस हैं, जिसके तले अब आलिया खुद फिल्मों का निर्माण किया करेंगी. अब आलिया के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की फोटोज भी सामने आ गई हैं. 

आलिया भट्ट
  • 2/7

आलिया भट्ट के इस प्रोडक्शन हाउस की इंटीरियर डिजाइनिंग का काम उनके दोस्त और प्रोडक्शन डिजाइनर रूपिन सूचक ने किया है. यह ऑफिस बेहद खूबसूरत है और आलिया ने अपनी पालतू बिल्लियों को इसमें खास जगह दी है. 

आलिया भट्ट
  • 3/7

प्रोडक्शन हाउस के बैनर से लेकर ऑफिस की दीवारों और दरवाजों तक आलिया की बिल्लिओं को देखा जा सकता है. ये क्यूट-सी ड्राइंग देखकर लगता है कि यह आलिया की नई कैट Juniper है. इसके अलावा प्रोडक्शन बैनर पर उनके बिल्ले एडवर्ड से मिलती कैट को देखा जा सकता है. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/7

आलिया का ऑफिस खूबसूरत सोफे सेट्स और फर्नीचर से सजा हुआ है. इसमें बेहद खूबसूरत लाइट्स का इस्तेमाल भी किया गया है, जो अपने आप में अलग हैं. जाहिर है कि आलिया भट्ट अपने इस नए वेंचर से बेहद खुश हैं. 

आलिया भट्ट
  • 5/7

बता दें कि शाहरुख खान ने आलिया भट्ट के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम डार्लिंग्स है और यह एक डार्क कॉमेडी होगी. फिल्म डार्लिंग्स के साथ आलिया भट्ट फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं.

आलिया भट्ट
  • 6/7

आलिया ने अपनी प्रोडक्शन कम्पनी इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की शुरुआत की है और डार्लिंग्स उनके बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म है. आलिया ने एक टीजर शेयर किया है. टीजर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''ये स्पेशल है. मैं डार्लिंग्स का ऐलान कर रही हूं जो इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तले मेरी पहली फिल्म है, मेरे फेवरेट शाहरुख के साथ.''

आलिया भट्ट
  • 7/7

इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू होंगे. फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रहे हैं और प्रोडक्शन आलिया भट्ट, गौरी खान और गौरव वर्मा साथ मिलकर करेंगे.

फोटोज: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement