एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड सेलेब्स के बीच काफी फेमस हैं और उनका फ्रेंडली नेचर उन्हें हमेशा सभी के करीब रखता है. ऐसे में एक्ट्रेस को हर बड़े मौके पर स्पॉट भी किया जाता है और उनका दिलकश अंदाज भी दिल जीतने में कामयाब रहता है.
अब इस समय आलिया भट्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में आलिया अपनी गर्ल गैंग संग जैकलीन के गाने गेंदा फूल पर डांस कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस शादी अटेंड करने के लिए जयपुर गई हैं. उनकी बेस्ट फ्रेंड रिया खुराना की शादी के लिए आलिया ने मुंबई से राजस्थान का सफर तय किया है.
वहीं सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उस वीडियो में एक्ट्रेस को दुल्हन और अपनी दूसरी तमाम दोस्तों संग खूब मौज-मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
जिस अंदाज में आलिया, जैकलीन के गाने पर डांस कर रही हैं, हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो रहा है. डांस के अलावा एक्ट्रेस का आउटफिट भी सभी का ध्यान खींच रहा है.
आलिया ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी है. उस साड़ी में एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक और ज्यादा निखरकर सामने आ रहा है. खुद आलिया ने भी उस इवेंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
वे अपने दोस्तों संग खूब खुश नजर आ रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- हम तस्वीरों में ऐसे ही प्यार दिखाते हैं. हम खुद के लिए ऐसी यादे बनाते हैं.