बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को वह अपने घर से बाहर निकलीं. महाशिवरात्रि के खास मौके पर वह फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ जुहू के मुक्तेश्वर मंदिर पहुंचीं. फोटोग्राफर्स ने अयान मुखर्जी के साथ उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद कीं और उनके सवाल पूछे.
आलिया भट्ट ने ब्राइड रेड सूट और मैचिंग मास्क पहना हुआ था जबकि अयान मुखर्जी सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए थे. दोनों ने ही माथे पर तिलक चंदन लगा रखा था.
आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी से थोड़ी बातचीत करने के बाद एक फोटोग्राफर ने गंगूबाई स्टार से पूछ लिया कि क्या उन्होंने भगवान से कुछ खास मांगा है? इस पर आलिया खामोशी से दूसरी दिशा में मुड़ती नजर आईं.
हालांकि जब फोटोग्राफर लगातार उनसे ये सवाल पूछते रहे तो एक्ट्रेस ने गाड़ी में बैठने से पहले कहा कि हां मांगा है, लेकिन बता नहीं सकती. ये सुनकर फोटोग्राफर भी हंस दिए.
मालूम हो कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीते काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक दूसरे के फैमिली फंक्शन्स में भी नजर आते रहते हैं और खुलकर इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं.
जहां तक दोनों की शादी की बात है तो रणबीर बीते दिनों एक इंटरव्यू में खुलकर कह चुके हैं कि पिछले साल कोविड के चलते वह शादी के बंधन में नहीं बंध सके. यानि इस बात की प्रबल संभावना है कि दोनों इस साल शादी करें.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और ये पहली बार होगा जब रणबीर आलिया साथ किसी फिल्म में होंगे.
फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. जहां तक फिल्म की स्टोरीलाइन की बात है तो अब तक कुछ खास रिवील नहीं किया गया है. हालांकि ये जरूर बताया गया है कि रणबीर फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे.
मालूम हो कि रणबीर कपूर को बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाया गया था. उनकी मां नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की थी कि रणबीर कोविड पॉजिटिव हैं और होम क्वारनटीन हैं.
इसके बाद से ब्रह्मास्त्र की शूटिंग रोक दी गई है. जानकारी के मुताबिक ब्रह्मास्त्र में अब सिर्फ रणबीर के ही कुछ शेड्यूल बाकी हैं, इसके अलावा ज्यादातर शूटिंग पूरी की जा चुकी हैं.