scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आलिया भट्ट की BFF का ग्लैमरस लुक, सोफे पर लेटकर कराया फोटोशूट

आल‍िया भट्ट-आकांक्षा रंजन कपूर
  • 1/9

आल‍िया भट्ट की BFF एक्ट्रेस आकांक्षा जानी मानी मॉडल और सोशल मीड‍िया पर्सनालिटी हैं. आल‍िया के साथ अक्सर उनकी दोस्ती चर्चा में रहती है. अब हाल ही आकांक्षा ने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है. उनकी यह तस्वीर वायरल हो रही है. 

आकांक्षा रंजन कपूर
  • 2/9

फोटो में आकांक्षा क्रॉप टी-शर्ट पहने सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं. उनकी इस फोटो पर आल‍िया ने फायर इमोजी के साथ अपना सरप्राइज जाह‍िर किया है. वे लिखती हैं- 'OMG'
 

आल‍िया भट्ट-आकांक्षा रंजन कपूर
  • 3/9

आल‍िया के अलावा वीजे अनुषा, सीमा खान, भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, प्र‍िया बनर्जी ने भी रिएक्शन दिया है. फैंस भी आकांक्षा की इस फोटो पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 
 

Advertisement
आकांक्षा रंजन कपूर
  • 4/9

वहीं दूसरी फोटो जो आकांक्षा ने शेयर की इसमें भी उनका ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है. फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया है. 

आकांक्षा रंजन कपूर
  • 5/9

आकांक्षा की इस फोटो पर उनकी बहन अनुष्का रंजन ने एक्ट्रेस की टांग खींचते हुए लिखा- Psst....तुम्हारी पैंट उतर रही है. जबकि फैंस ने आकांक्षा की तारीफ करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 

आकांक्षा रंजन कपूर
  • 6/9

कुछ समय पहले आकांक्षा आल‍िया के साथ मालदीव वेकेशन पर भी नजर आईं थी. उनकी बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट पर छाई हुई थी. दोनों एक्ट्रेसेज की दोस्ती बीटाउन में काफी फेमस है. 

आकांक्षा रंजन कपूर-कियारा आडवाणी
  • 7/9

मालूम हो आकांक्षा कियारा आडवाणी के साथ नेटफिलिक्स की मूवी गिल्टी में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने सपोर्ट‍िंग रोल निभाया था. 
 

आकांक्षा रंजन कपूर
  • 8/9

अब उनकी अपकमिंग फिल्म Ray है जो कि नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 25 जून को रिलीज होगी. फिल्म में मनोज बाजपेयी, अली फजल, केके मेनन, हर्षवर्धन कपूर जैसे सितारे हैं. 
 

आल‍िया भट्ट-आकांक्षा रंजन कपूर
  • 9/9

Photos: @akansharanjankapoor_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement