scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दीपिका के बर्थडे पर छाया आलिया भट्ट का लुक, चार हजार के ब्लैक ब्रालेट में आईं नजर

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फैशन गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाती. सिंपल आउटफिट हो या ट्रेड‍िशनल या फिर वेस्टर्न उनका हर गेटअप, सोशल मीडिया पर वायरल रहता है. 5 जनवरी को दीप‍िका पादुकोण के बर्थडे पर भी आलिया का ग्लैमरस लुक देखने को मिला. ब्लैक ब्रालेट में आलिया का लुक काफी शानदार नजर आया. 

आलिया भट्ट
  • 2/9

आलिया के आउटफ‍िट की ड‍िटेल में जाएं तो उन्होंने साट‍िन ब्लैक ब्रालेट के साथ हाई-राइज ब्लैक डेनिम पहनी थी. उनका यह ब्रालेट House of CB लेबल ब्रांड की है. इसकी कीमत चार हजार रुपए है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 3/9

आलिया के इस ब्रालेट की डिजाइन शानदार है. इसमें पफ बलून स्लीव्स और डीप कफ्स हैं. अपने कंप्लीट ब्लैक आउटफिट में आलिया जंच रही थीं.

Advertisement
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर
  • 4/9

फुटव‍ियर में उन्होंने ब्लैक हील्ड पंप्स और अपनी हेयरस्टाइल को उन्होंने पोनी टेल बना रखा था. आउटफिट को मैच करते हुए उन्होंने स्ल‍िंग बैग कैरी किया था.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 5/9

पार्टी में आलिया के साथ रणबीर कपूर भी शामिल हुए. वे व्हाइट एंड ब्लैक कॉम्बीनेशन लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक डेनिम्स के साथ व्हाइट शर्ट पहना था. 
 

रणबीर कपूर
  • 6/9

दोनों एक साथ पार्टी में पहुंचे. पैपराजी को भी सेलेब्स ने रिस्पॉन्ड किया. आलिया का यह लुक काफी चर्चा में है. 
 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 7/9

वहीं दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पार्टी में ब्लैक थीम में नजर आए. दीप‍िका ने ब्लैक लेदर बॉटमवियर और ब्लैक फुल स्लीव्स स्वेटशर्ट में नजर आईं. 
 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 8/9

रणवीर सिंह ब्लैक स्वेटशर्ट और डिस्ट्रेस्ड ब्लू डेनिम्स में दिखे. उन्होंने साथ में चेक प्र‍िंटेड कैप भी पहना था. 

Photos: Yogen Shah
 

आलिया भट्ट
  • 9/9

बता दें आलिया-रणबीर और दीप‍िका-रणवीर हाल ही में रणथंभौर ट्रिप में एक साथ नजर आए थे. रणथंभौर ट्रिप से दोनों कपल्स के सफारी वीड‍ियोज और फोटोज काफी वायरल हुए थे. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement