scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Alia Bhatt Bridal Looks: रील लाइफ में कई बार दुल्हन बन चुकी हैं Alia Bhatt, रणबीर कपूर की होने वाली हैं एक्ट्रेस

आलिया भट्ट
  • 1/8

Alia Bhatt Bridal Looks: बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा अपने आउटफिट और फैशन सेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रही हैं. वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगी हैं. आलिया ने कई बार वेडिंग लुक्स गोल भी सेट किए हैं. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर की होने जा रही हैं. 

आलिया भट्ट
  • 2/8

ऐसे में दोनों की शादी की तैयारियों जोरो-शोरों पर चल रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट आज से पहले कई बार बड़े पर्दे पर दुल्हन बन चुकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आलिया भट्ट इस बार अपने वेडिंग लुक में क्या नया करती हैं. एक नजर डालते हैं आलिया भट्ट के वेडिंग लुक्स पर...

आलिया भट्ट
  • 3/8

फिल्म 'राजी' में आलिया भट्ट ने रिच बनारसी ब्रोकेड कुर्ता शरारा सेट पहना था. पर्ल और गोल्ड एक्सेसरीज कैरी की थीं. इसके साथ इन्होंने स्काई ब्लू दुपट्टा कैरी किया था. आलिया इसमें बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/8

'कलंक' में आलिया भट्ट ने डिजाइनर अभिषेक वरमन द्वारा तैयार किया लहंगा पहना था. हैवी एम्ब्रॉइड्री नेट वेल, रानी हार, चांदबाली चोकर, मांग टीका, ईयररिंग्स और जूलरी पहनी थी, जिसमें आलिया दुल्हन गोल्स दे रही थीं. 

आलिया भट्ट
  • 5/8

एक टीवी एड में भी आलिया भट्ट दुल्हन के अवतार में नजर आ चुकी हैं. गाढ़े महरून रंग के गोल्डन जरदोजी वर्क लहंगे के साथ एक्ट्रेस एम्रेल्ड चोकर पहना था. मंडप में वह अकेले चलकर आती नजर आई थीं. 

आलिया भट्ट
  • 6/8

इसके अलावा एक और टीवी ऐड में आलिया भट्ट ने पिंक महरून फ्लोरल लहंगा पहना था. इसके साथ नेट का दुपट्टा कैरी किया था. गोल्ड चोकर और पर्ल सेट कैरी किया था. साथ ही मांग टीका लगाया था. 

आलिया भट्ट
  • 7/8

फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया भट्ट ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गोल्ड फूशिया लहंगा पहना था. बालों को खुला रखने के साथ आलिया ने इसमें डैपर लुक लिया था. 

आलिया भट्ट
  • 8/8

अर्जुन कपूर संग फिल्म '2 स्टेट्स' में आलिया भट्ट पहली बार दुल्हन बनी थीं. इनका साउथ इंडियन लिबास सभी को बहुत पसंद आय़ा है. रेड ऑरेंज साड़ी के साथ आलिया ने कमरबंध और गोल्ड चोकर जूलरी कैरी की थी. 

Advertisement
Advertisement