scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Anushka Ranjan-Aditya Seal Wedding: कानों में झुमका, बालों में गजरा, अनुष्का-आदित्य की शादी में कुछ ऐसी नजर आईं Alia Bhatt

आल‍िया भट्ट
  • 1/10

रव‍िवार का दिन लगता है आल‍िया भट्ट के नाम है. अपनी दोस्त अनुष्का रंजन कपूर और आद‍ित्य सील की शादी में आल‍िया की मौजूदगी पर लोगों की खास नजर है. वेड‍िंग फंक्शन में आल‍िया के लुक्स को लेकर फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं. संगीत सेरेमनी में क्रॉस नेक्ड ब्लाउज के चलते ट्रोल होने के बाद अब वेड‍िंग फंक्शन से आल‍िया का लुक सामने आया है. 

आल‍िया भट्ट-शाहीन भट्ट
  • 2/10

आल‍िया ने अपनी दोस्त की शादी के लिए खास तैयारी की है. उन्हें मस्टर्ड कलर की सिल्क साड़ी में देखा गया. यूं तो आल‍िया का ट्रेड‍िशनल लुक हर बार फैंस की धड़कनें बढ़ाता है, पर इस सिल्क साड़ी में आल‍िया अलग ही कहर ढा रही हैं. 

आल‍िया भट्ट
  • 3/10

उन्हें अपनी कार में बहन शाहीन भट्ट के साथ वेड‍िंग वेन्यू पर देखा गया. आल‍िया ने इस खास ओकेजन के लिए मस्टर्ड कलर की साड़ी के साथ लैवेंडर कलर स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया था. 

Advertisement
आल‍िया भट्ट-शाहीन भट्ट
  • 4/10

कानों में हेवी गोल्डन झुमके, बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और आंखों पर काजल लगाए, आल‍िया बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने कार के अंदर से पैपराजी को रिस्पॉन्ड किया. उनके चेहरे पर दोस्त की शादी की खुशी और रौनक दोनों देखी गई. वहीं शाहीन ने डीप पर्पल शरारा पहना था.

क्रिस्टल डिसूजा
  • 5/10

अनुष्का और आद‍ित्य की शादी में क्रिस्टल ड‍िसूजा भी शामिल हुईं. लैवेंडर कलर का शाइनी लहंगा, हेवी जूलरी और बालों में गजरा लगाए क्रिस्टल लाजवाब नजर आईं. उन्होंने अपने इस लुक के साथ मिडल पार्टेंड बन हेयरस्टाइल रखा था. 
 

आद‍ित्य सील
  • 6/10

दूल्हे राजा आद‍ित्य सील भी अपनी शादी में जमकर डांस करते दिखे. एंब्रॉयडरी वाले क्रीम कलर शेरवानी और पगड़ी पहने आद‍ित्य अपनी वेड‍िंग डे पर बेस्ट लुक में नजर आए. उन्होंने बारातियों के साथ जमकर डांस किया. 

आद‍ित्य सील
  • 7/10

बारातियों ने आद‍ित्य को कंधे पर भी उठाया. बारात की फोटोज वायरल हो रही हैं. इनमें आद‍ित्य अपनी गाड़ी में एक छोटी सी बच्ची के साथ भी क्यूट स्माइल देते नजर आए. 

अथ‍िया शेट्टी
  • 8/10

शादी में पूनम ढिल्लन, अथ‍िया शेट्टी का भी जलवा दिख. अथ‍िया ने वेड‍िंग फंक्शन के लिए पिंक लहंगा चुना था. 

रवीना टंडन-भाग्यश्री
  • 9/10

वेड‍िंग फंक्शन से पहले अनुष्का और आद‍ित्य की संगीत सेरेमनी से कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. संगीत सेरेमनी में आलिया और क्रिस्टल के अलावा रवीना टंडन, भाग्यश्री समेत बीटाउन के कई सितारों ने श‍िरकत की. अब शादी से सभी की तस्वीरें सामने आना बाकी है. 

Advertisement
आल‍िया-शाहीन
  • 10/10

PHOTOS: योगेन शाह 

Advertisement
Advertisement