scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पर्पल बिकिनी में Alia Bhatt की फोटोज वायरल, एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल ने जीता दिल

आल‍िया भट्ट
  • 1/8

आल‍िया भट्ट इन दिनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते काफी बिजी हैं. लेक‍िन अपने इस टाइट शेड्यूल के बीच भी आल‍िया ने अपने दोस्तों के लिए समय न‍िकाला है. आल‍िया अपने गर्ल गैंग के साथ स्व‍िम‍िंग पूल में बिकिनी पहनी नजर आईं. आल‍िया की फ्रेंड देव‍िका आडवाणी द्वारा शेयर ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. 

आल‍िया भट्ट दोस्तों के साथ
  • 2/8

फोटोज में आल‍िया को पर्पल शेड की बिकिनी में देखा जा सकता है. उनकी दो सहेलियों के साथ आल‍िया बेहद खुश नजर आ रही हैं. तीनों दोस्त एक-दूसरे के साथ स्व‍िम‍िंग पूल से कैमरो को पोज देते नजर आ रहे हैं. 

आल‍िया भट्ट दोस्तों के साथ
  • 3/8

नो मेकअप लुक और क्यूट स्माइल के साथ आल‍िया की ये बिकिनी फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही है. देव‍िका के इस पोस्ट पर यूजर्स ने तीनों को मर्मेड कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Advertisement
आल‍िया भट्ट
  • 4/8

देव‍िका की शादी में आल‍िया भी मौजूद थीं जब ब्लू लहंगे में एक्ट्रेस की तस्वीरों ने फैंस को खुश कर दिया था. आल‍िया ने डीप ब्लू कलर के लहंगे के साथ चोकर नेकपीस पहना था. इस ट्रेड‍िशनल और एल‍िगेंट लुक में आल‍िया की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. 

आल‍िया भट्ट
  • 5/8

ट्रेड‍िशनल लुक में सुर्ख‍ियां बटोरने वाली आल‍िया, अपने बिकिनी लुक्स से भी लोगों का अटेंशन ग्रैब करती हैं. रील लाइफ में आल‍िया के अलग-अलग किरदारों की तरह ही, उनका रियल लाइफ लुक्स भी फैंस को खूब भाता है.  
 

आल‍िया भट्ट
  • 6/8

आल‍िया को हाल ही में ब्रह्मास्त्र की टीम के साथ दिल्ली में देखा गया था. वे यहां फिल्म के मोशन पोस्टर और रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के लिए पहुंची थीं. इस इवेंट में आल‍िया और रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ बातें भी साझा की थी. 

आल‍िया भट्ट
  • 7/8

ब्रह्मास्त्र के अलावा आल‍िया कुछ समय पहले RRR के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि R उनका लकी नंबर है क्या, तो एक्ट्रेस शरमा गई थीं. उन्होंने ज्यादा कुछ ना बोलते हुए बस हां में जवाब दिया था. 

आल‍िया भट्ट
  • 8/8

Photos: @devikaadvani/@aliabhatt_official 

Advertisement
Advertisement