दिलकश अंदाज और नजाकत भरी अदाओं से फैंस को किस तरह से इंप्रेस करना है, ये भला आलिया भट्ट से बेहतर कौन जान सकता है. आलिया जितने ग्रेस के साथ वेस्टर्न आउटफिट्स कैरी करती हैं उतने ही ग्रेस के साथ वो साड़ी में भी अपने जलवे बिखरेती हैं. आलिया ने रविवार को ITA अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड की. इस दौरान एक्ट्रेस ने जो साड़ी पहनी थी, उसकी चर्चा हर जगह हो रही है.
अवॉर्ड फंक्शन में आलिया यूनिक साड़ी में नजर आईं. एक्ट्रेस ने सिल्वर और ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी. इस यूनिक साड़ी को आलिया ने सिल्वर कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीम अप किया.
सिल्वर और ट्रांसपेरेंट साड़ी में आलिया के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. आलिया की साड़ी का फैब्रिक किसी पोलीथीन की तरह है, जिसका सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
एक यूजर ने आलिया की साड़ी पर कमेंट करते हुए लिखा- फॉयल पेपर. एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितने का है ये प्लास्टिक. बारिश के मौसम से पहले मुझे ये बालकनी में लगाना है. एक अन्य यूजर ने आलिया की साड़ी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- गंगूबाई के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए. फिर भी ऐसी क्या मजबूरी आ गई? जो प्लास्टिक के कपड़े पहनने पड़े आपको?
आलिया की जिस साड़ी को यूजर्स प्लास्टिक की साड़ी समझ रहे हैं. असल में वो कोई आम साड़ी नहीं है, बल्कि आलिया की स्टर्लिंग सिल्वर साड़ी रिसाइकल नायलॉन बेस और डिग्रेडेबल फॉक्स लेदर (अशुद्ध चमड़े) से मिलकर तैयार की गई है, जिसमें मैटेलिक पैराशूट का भी यूज किया गया है.
यूं तो कई यूजर्स आलिया की साड़ी का मजाक बना रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स को एक्ट्रेस का लुक पसंद भी आ रहा है. आपको भी अगर आलिया की साड़ी पसंद आ रही है और आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
यूनिक साड़ी Bloni Atelier की वेबसाइट पर अवेलेबल है और इस साड़ी का नाम स्टर्लिंग साड़ी है. कीमत की बात करें तो इस खास साड़ी को खरीदने के लिए आपको 25,060 रुपये खर्च करने होंगे.
आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने सिल्वर साड़ी के साथ सिल्वर झुमकियां और फिंगर रिंग ही कैरी की है. एक्ट्रेस ने अपने मेकअप बेस को Dewy रखा है. शिमरी आईशैडो, मस्कारा और पीच कलर के लिप ग्लॉस के साथ आलिया ने अपने लुक को ग्लैम टच दिया है.
आलिया के इस लुक की भले ही आप तारीफ करें या फिर उन्हें ट्रोल, लेकिन कहना पड़ेगा की एक्ट्रेस अपनी इस साड़ी लुक से खूब चर्चा बटोर रही हैं.