scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Gangubai Kathiawadi: लाल बिंदी, चेहरे पर गुस्सा, तीखे तेवर, दमदार है 'लेडी डॉन' बनीं Alia Bhatt का लुक

आलिया भट्ट
  • 1/9

बॉलीवुड फैंस काफी वक्त से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 

आलिया भट्ट
  • 2/9

ट्रेलर में आलिया भट्ट की दमदार परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिली. ट्रेलर देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा, जो खुद को आलिया की तारीफ करने से रोक पाया होगा. 
 

आलिया भट्ट
  • 3/9

'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी एक रियल लाइफ कहानी से प्रेरित है. ये स्टोरी एक ऐसी मासूम लड़की की कहानी है, जिसे कम उम्र में वैश्वावृत्ति के दलदल में धकेल दिया जाता है. इसके बाद वही लड़की आगे चलकर वैश्यालय की मालकिन और मुंबई की डॉन बन जाती है. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/9

ट्रेलर में आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के किरदार में रंगी नजर आईं. डायलॉग्स डिलीवरी से लेकर उनके लुक तक ने लोगों को इम्प्रेस कर डाला है. आलिया का हर एक एक्शन देखकर ऐसा लगा, जैसे हम आलिया नहीं, सच में लेडी डॉन को देख रहे हैं. 

आलिया भट्ट
  • 5/9

'राजी' के बाद ये आलिया की दूसरी ऐसी दमदार लग रही है, जिससे वो फिल्मी फैंस पर गहरा प्रभाव डालती दिखीं. कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म आलिया के लिये 'मील का पत्थर' साबित हो सकती है. 

आलिया भट्ट
  • 6/9

तस्वीरों में आलिया भट्ट ठीक उसी स्टाइल में साड़ी पहने दिख रही हैं, जिस तरह रियल लाइफ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पहना करती थीं. माथे पर गोल बड़ी रेड बिंदी, आंखों में समाज के प्रति गुस्सा और चेहरे पर वही स्माइल देख कर ऐसा लगा, जैसे आलिया ने सिर्फ अपने किरदार को निभाया नहीं है, बल्कि उसे घोल कर पी गई हैं. 

आलिया भट्ट
  • 7/9

वैसे आलिया भट्ट के गेटअप के लिये उनके स्टाइल आर्टिस्ट की भी तारीफ करनी बनती है, जिसने उन्हें इस किरदार में बखूबी ढाल दिया. 

आलिया भट्ट
  • 8/9

सच कहें, तो आलिया को गंगूबाई के गेटअप में देखने के बाद उनकी तारीफ में शब्द कम पड़ रहे हैं. अगर फिर भी एक शब्द में उनके लिये कुछ कहना हो, तो हम यही कहेंगे 'परफेक्ट'. 

आलिया भट्ट
  • 9/9

आलिया का लुक और ट्रेलर देखने के बाद फिल्म रिलीज तक का इंतजार करना बेहद मुश्किल हो रहा है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है. चाहे आप आलिया के फैन हो न, लेकिन फिल्म देखने के बाद उनके फैन जरूर बन जायेंगे. 

PHOTOS: Alia Bhatt Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement