बी टाउन की मोस्ट फैशनेबल और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लुक्स को काफी पसंद किया जाता है. इंडियन हो या वेस्टर्न आलिया अपने हर स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को हमेशा इंप्रेस करती हैं. आलिया के लुक्स ग्लैमरस होने के साथ काफी क्लासी भी होते हैं, जो फैंस के दिलों को जीत लेते हैं. अब एक बार फिर आलिया की नई तस्वीरों पर फैंस की निगाहें टिक गई हैं.
आलिया ने अब मशहूर पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मनन के क्लासी आउटफिट में फोटोशूट कराया है. आलिया की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
फोटोज में आप देख सकते हैं कि आलिया ने को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है. इस सेट में ब्रालेट और फ्लेयर्ड पैंट के साथ एक खूबसूरत श्रग भी है, जिसपर फैब्रिक के मैचिंग कलर की एम्ब्रॉयडरी हुई है.
प्लंजिंग ब्रालेट के स्ट्रैप और पैंट की बेल्ट पर भी सीक्विन की एम्ब्रॉयडरी हुई है. आलिया का यह लुक किसी भी पार्टी और शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
आलिया ने अपने इस आउटफिट के साथ अपने मेकअप को काफी सॉफ्ट रखा है, क्योंकि ड्रेस का कलर काफी लाइट है. आलिया ने अपने मेकअप में न्यूड लिपस्टिक, मसकारा और हल्के काजल से अपने लुक को फाइनल टच दिया है. सॉफ्ट वेवी ओपन हेयर में आलिया काफी स्टनिंग लग रही हैं.
इस ड्रेस के साथ आलिया ने सिर्फ छोटे से ईयर रिंग्स कैरी किए हैं. फैंस को आलिया का यह क्लासी लुक बेहद पसंद आ रहा है.
आप भी अगर आलिया के इस आउटफिट को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहते हैं तो आप इसे फराज मनन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस ड्रेस के प्राइज आपको दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर के जरिए पता करने होंगे.
आलिया की तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के लुक और स्टाइल स्टेटमेंट की जमकर तारीफें कर रहे हैं.